उन्नाव रेप कांड के आरोपी एवं पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत दिए जाने के विरोध में गुरुवार को दरभंगा में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन और भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार और न्यायिक फैसले के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्नाव पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की। मौके पर मौजूद ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अध्यक्ष नसरूल्लाह ने कहा कि भाजपा शासनकाल में बेटियों को न्याय दिलाने के बजाय रेप के आरोपियों को राहत दी जा रही है। उन्होंने कहा कि उन्नाव की पीड़िता पिछले 7–8 वर्षों से न्याय के लिए अदालतों के चक्कर काटती रही, ताकि आरोपी को उम्रकैद की सजा मिल सके। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले पीड़िता के साथ रेप हुआ, फिर उसके परिवार के कई सदस्यों की मौत हुई और इसके बाद पीड़िता पर जानलेवा हमला किया गया। दुर्घटना में पीड़िता को गंभीर चोटें आईं और लंबे इलाज के बाद उसकी जान बच सकी। नसरूल्लाह ने कहा- जमानत मिलना शर्मनाक है नसरूल्लाह ने कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा देने वाली सरकार के ही विधायक पर ऐसे गंभीर आरोप लगे और अब उसे जमानत मिलना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने दावा किया कि जमानत का फैसला कहीं न कहीं केंद्र सरकार से मिलीभगत का परिणाम प्रतीत होता है, जिसे देश की जनता स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यह लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी, जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल जाता। वहीं भारतीय युवा कांग्रेस के बिहार वरिष्ठ महासचिव आदित्य सिंह ने कहा कि जब सत्ता और व्यवस्था अपराधियों के साथ खड़ी हो जाती है, तब जनता की अदालत ही आखिरी रास्ता बचती है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक उन्नाव की बेटी को न्याय नहीं मिल जाता।
https://ift.tt/ebMxR9y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply