DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

उन्नाव में छठ पूजा की तैयारी पूरी:60 नावें और 60 गोताखोर तैनात, घाटों पर सजावट और सेल्फी प्वाइंट बना आकर्षण का केंद्र

उन्नाव में आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार सुबह से ही नगर पालिका और जिला प्रशासन की टीमें गंगा घाटों की सफाई, समतलीकरण, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों को अंतिम रूप देती रहीं। मिश्रा कॉलोनी से लेकर नमामि गंगे घाट तक अधिकारी लगातार निगरानी में जुटे रहे। सोमवार शाम को श्रद्धालु अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देंगे, जबकि मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाएगा। छठ पर्व के सकुशल संपादन के लिए शनिवार को ही एसपी जयप्रकाश सिंह, एडीएम प्रशासन और अन्य अफसरों ने घाटों का निरीक्षण किया था। निर्देशों के बाद रविवार को नगर पालिका की टीम सुबह से सफाई और समतलीकरण में लगी रही। शिवबाबा घाट से लेकर रेलवे पुल घाट तक ट्रैक्टर और जेसीबी लगाकर रास्ते दुरुस्त किए गए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। महिलाओं और श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था नगर पालिका प्रशासन ने श्रद्धालु महिलाओं के लिए अस्थायी चेंज रूम, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल टैंकर और प्रकाश व्यवस्था की समुचित व्यवस्था की है। गंगा किनारे गहराई वाले स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है ताकि कोई श्रद्धालु गलती से गहरे पानी में न जाए। घाटों पर पुलिस और पालिका कर्मियों की तैनाती की गई है, जो श्रद्धालुओं को सतर्क रहने की सलाह देंगे। रात में अधिकारियों ने की अंतिम समीक्षा रविवार रात को एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी, सीओ सिटी दीपक यादव, ईओ मुकेश कुमार मिश्रा, कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह, पालिका अध्यक्ष कौमुदी पांडे और अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप पांडे ने घाटों का निरीक्षण किया। ईओ ने बताया कि जहां पानी अधिक गहरा है, वहां विशेष निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा- श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, घाटों पर सभी आवश्यक इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। सुरक्षा और यातायात पर भी सख्ती छठ पर्व के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए गंगाघाट कोतवाली पुलिस की ओर से पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। बड़े वाहनों का घाटों की ओर प्रवेश पूरी तरह वर्जित कर दिया गया है, ताकि यातायात सुचारु बना रहे और भीड़ प्रबंधन में दिक्कत न हो। 60 नावें और 60 गोताखोर तैनात छठ पर्व के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुए पालिका प्रशासन ने 60 नावों और 60 प्रशिक्षित गोताखोरों की व्यवस्था की है। प्रत्येक नाव पर एक नाविक तैनात रहेगा।इसके अलावा जल पुलिस टीम गंगा में लगातार गश्त कर रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत दी जा सके। युवाओं के लिए बना “सेल्फी प्वाइंट” छठ पर्व के सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका ने घाटों पर विशेष “सेल्फी प्वाइंट” बनाया है। शाम के समय जब श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचेंगे, तो सजावट और रोशनी के बीच यह सेल्फी प्वाइंट युवाओं के आकर्षण का केंद्र रहेगा। पालिका अध्यक्ष कौमुदी पांडे ने कहा- छठ पर्व उन्नाव की धार्मिक पहचान से जुड़ा उत्सव है। इस बार भी घाटों पर भव्य तैयारियां की गई हैं। श्रद्धालु नियमों का पालन करें और साफ-सफाई बनाए रखें।


https://ift.tt/c6F3pJs

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *