उन्नाव के बीघापुर थाना क्षेत्र स्थित अकवाबाद टोल प्लाजा पर सोमवार रात टोल कर्मचारियों द्वारा एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। लोडर वाहन को लेकर हुए विवाद के बाद कर्मचारियों ने युवक को पीटा और उससे कथित तौर पर छीनाझपटी की। यह पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, बीघापुर कस्बे के निवासी अंकित रावत अपने एक परिचित के साथ लोडर वाहन से गुजर रहे थे। टोल पर वाहन टोचन को लेकर कर्मचारियों से उनका विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि टोल कर्मियों ने अंकित रावत को वाहन से खींचकर बाहर निकाला और उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान अंकित के साथ मौजूद उसके साथी ने किसी तरह भागकर पुलिस को सूचना दी। पीड़ित अंकित रावत ने आरोप लगाया है कि टोल कर्मचारियों ने उसकी जेब से मोबाइल फोन और करीब 15 हजार रुपये नकद छीन लिए, साथ ही उसके गले से सोने की चेन भी खींच ली। अंकित ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को देते हुए तहरीर सौंपी है। अंकित रावत ने यह भी बताया कि टोल कर्मियों की दबंगई कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि इस टोल प्लाजा पर पहले भी कई बार स्थानीय लोगों और राहगीरों के साथ बदसलूकी और मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद, टोल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सूचना मिलने पर बीघापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि घटना सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हुई है और वीडियो के आधार पर टोल कर्मियों की पहचान की जा रही है। थाना प्रभारी राजपाल ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा। स्थानीय नागरिकों ने भी टोल प्लाजा पर आए दिन होने वाली ऐसी घटनाओं पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। लोगों का कहना है कि टोल कर्मचारी अक्सर वाहन चालकों के साथ अभद्रता करते हैं और मामूली विवाद पर हाथापाई तक उतर आते हैं। उन्होंने प्रशासन से टोल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/LOaSdwh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply