बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल आज सुबह मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे। उत्तर बिहार के सबसे बड़े शिवालय बाबा गरीब नाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके साथ ही तीन दिवसीय क्षेत्रीय बैठक कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। जिले के कांटी के कपड़पुरा स्थित मुजफ्फरपुर पश्चिम क्षेत्र भाजपा कार्यालय में तिरहुत और मिथिला क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य हाल के चुनावों की समीक्षा करना और पार्टी की भविष्य की रणनीति को अंतिम घर तक पहुंचाना है। तीन दिवसीय क्षेत्रीय बैठक कार्यक्रम के पहले दिन, 8 दिसंबर को, मुजफ्फरपुर के कांटी के कपरपुरा स्थित भाजपा पश्चिमी कार्यालय में तिरहुत और मिथिला क्षेत्र की बैठकें होंगी। दोपहर में मोतिहारी स्थित पार्टी कार्यालय में सारण और चंपारण क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी। 9 दिसंबर को पटना में होगी बैठक कार्यक्रम के दूसरे दिन, 9 दिसंबर को, पटना स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक होगी। इसमें पटना, नालंदा, मुंगेर, शाहाबाद और मगध रेंज के क्षेत्रों के पदाधिकारी शामिल होंगे। अंतिम दिन, 10 दिसंबर को, पूर्णिया स्थित पार्टी कार्यालय में सीमांचल, कोशी और भागलपुर क्षेत्रों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार ने बताया कि इन बैठकों के माध्यम से पार्टी जनादेश के अनुरूप योजनाएं बनाएगी। साथ ही, चुनावी कमियों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने पुष्टि की कि इन सभी बैठकों में स्वयं प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल उपस्थित रहेंगे।
https://ift.tt/fdM80RW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply