जमुई में उत्पाद पुलिस ने नए साल पर अवैध शराब बेचने की तैयारी कर रहे तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। जिले के आशना लेबार गांव के जंगली इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने छह अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त किया और 2000 लीटर से अधिक महुआ शराब जब्त की। छापेमारी के दौरान, पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री भी बरामद की। पुलिस टीम को देखते ही शराब तस्कर घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। जंगली इलाके में बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण उत्पाद अधीक्षक सुभाष पांडे ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नए साल में शराब बिक्री के लिए जंगली इलाके में बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर यह कार्रवाई की गई। फरार शराब तस्करों की पहचान कर ली गई पांडे ने आगे बताया कि फरार शराब तस्करों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/KAtoLTq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply