उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपनी शिकायत पर कार्रवाई न होने से परेशान 30 वर्षीय एक महिला ने शुक्रवार को कथित तौर पर जहर खा लिया और यहां एक थाने पहुंच गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां शुरुआत में उसकी हालत गंभीर बताई गई थी, लेकिन अब स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने महिला के जहर खाने की पुष्टि नहीं की है।
पुलिस के अनुसार, महिला गंगानगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में किराए के फ्लैट में रहती है और मूल रूप से बांदा जिले की रहने वाली है।
पुलिस ने कहा कि महिला ने शिकायत में आरोप लगाया है कि करीब दो साल पहले उसके पुराने मकान मालिक पवन पाल ने शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया और निजी तस्वीरें खींची व वीडियो बनाए।
पुलिस ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया है कि दूसरे मकान में जाने के बाद भी आरोपी उसे परेशान करता रहा।
महिला ने दावा किया कि वह लगभग एक महीने से थाने के चक्कर लगा रही थी और वरिष्ठ अधिकारियों से अपनी शिकायत पर गौर करने का आग्रह कर रही थी, लेकिन कोई प्रगति नहीं होने से वह मानसिक रूप से परेशान थी।
शुक्रवार दोपहर, कथित तौर पर कुछ नशीला पदार्थ खाने के बाद, वह थाने पहुंची और दावा किया कि उसने जहर खा लिया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मेडिकल जांच में जहर की पुष्टि नहीं हुई।
https://ift.tt/2tIPYRg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply