यूपी के बलिया में सिकंदरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक गौ तस्कर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. यह घटना उस समय हुई, जब एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस ने चेकिंग के दौरान रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस की सतर्कता से उसे अरेस्ट कर लिया गया. साथ ही हथियार भी बरामद किए गए हैं. थाना सिकंदरपुर पुलिस नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति बाइक पर आता दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रुकने का संकेत दिया, लेकिन उसने तेजी से बाइक भगा दी. घबराहट में वह सड़क के किनारे फिसलकर गिर गया. खुद को पुलिस से घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई.
https://ift.tt/1yYTEPU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply