गंगा नदी पर रिंग रोड बनेगा। गंगा नदी के उत्तरी किनारे दिघवारा से परमानंदपुर, सोनपुर होते हुए बिदुपुर तक गंगा पथ का निर्माण होगा। पटना और आसपास के शहरों में बढ़ती आबादी के कारण ट्रैफिक की समस्या लगातार बढ़ रही है। इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने यह निर्णय लिया है। उत्तरी किनारे बनने वाले गंगा पथ की लंबाई करीब 46 किलोमीटर होगी। अब इसका डीपीआर तैयार किया जाएगा। डीपीआर में यह तय होगा कि कितना हिस्सा एलिवेटेड होगा और कितना बांध के किनारे जमीन पर बनेगा। फिलहाल गंगा नदी के दक्षिणी किनारे जेपी सेतु से कच्ची दरगाह तक 20.5 किलोमीटर लंबे गंगा पथ पर वाहन चल रहे हैं। यह पथ 3831 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। दीघा सेतु से शेरपुर होते हुए कोईलवर पुल तक 36 किलोमीटर लंबाई में गंगा पथ के विस्तार का काम शुरू होने वाला है। एजेंसी को काम आवंटित किया जा चुका है। 6496 करोड़ रुपये की लागत से यह परियोजना वर्ष 2030 तक पूरी होगी। गंगा की दोनों तरफ होगा मरीन ड्राइव
1 दीघा सेतु से शेरपुर होते हुए कोईलवर पुल तक 36 किलोमीटर गंगा पथ का निर्माण हो रहा है।
6496 करोड़ लागत आएगा।
2 उत्तरी किनारे कच्ची दरगाह 6 लेन सेतु से सोनपुर और परमानंदपुर होते हुए दिघवारा तक 46 किलोमीटर गंगा पथ बनेगा। सोनपुर में गंडक नदी पर पुल बनेगा। सोनपुर-हरिहरनाथ मंदिर कॉरिडोर तक कनेक्टिविटी होगी। अभी इसका डीपीआर बनेगा।
3 बिदुपुर से लेकर कच्चीदरगार तक बनेगा। कार्य 3 माह में पूरा होगा। कच्चीदरगाह से राघोपुर दियारा तक चालू है।
4988 करोड़ आएगा लागत।
4 दक्षिणी किनारे कच्ची दरगाह 6 लेन सेतु से दीघा सेतु तक करीब 21 किलोमीटर की दूरी 15 मिनट में तय हो रही है। लागत-3831 करोड़ चार पुलों से जुड़ेगा उत्तर और दक्षिण
गंगा नदी के दोनों किनारों पर शेरपुर-दिघवारा पुल, जेपी दीघा सेतु, महात्मा गांधी सेतु और कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल आपस में जुड़ जाएंगे। इससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच दूरी कम होगी। दक्षिणी किनारे 35 किलोमीटर और उत्तरी किनारे 46 किलोमीटर गंगा पथ बनने के बाद चारों पुलों से आवागमन आसान होगा। इसके बन जाने से ये होंगे फायदे पटना को देश का बेहतर मेट्रो शहर बनाने का काम शुरू है। मरीन ड्राइव गंगा के दोनों तरफ बन जाएगा तो रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। दोनों तरफ शहर का तेजी से विकास होगा। लोगों को कनेक्टिविटी मिलेगी। -दिलीप जायसवाल, पथ निर्माण मंत्री
https://ift.tt/N1l5ghO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply