उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर से करें सफर, इन 2 रूट पर शुरू हुई सेवा; जानें किराया और टाइमिंग

उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर से करें सफर, इन 2 रूट पर शुरू हुई सेवा; जानें किराया और टाइमिंग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने महानवमी के दिन उत्तराखंडवासियों को एक बड़ी सौगात दी हैं. सीएम धीमी ने यातायात व्यवस्था को मजबूत की दिशा में उड़ान योजना के तहत दो नए हवाई सेवाओं का उद्घाटन किया है. इन सेवाओं के शुरू होने से लोगों का समय की बचत होगी. साथ ही रिमोट इलाकों में रहने वाले लोगों की शहर से कनेक्टिविटी बढ़ेगी. उद्घाटन के दौरान हवाई यात्रा जुड़ी सभी तरह की जानकारियां भी शेयर की गई हैं.

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने बुधवार को अपने सरकारी आवास से दो नए हवाई सेवाओं का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया. ये सेवाएं हल्द्वानी से अल्मोड़ा के बीच और पिथौरागढ़ से मुनस्यारी के बीच शुरू की गई है. इस सफर के लिए समय और किराया तय कर दिया गया है. क्षेत्रीय संपर्क योजना (UDAN) के तहत इस नए हवाई सेवाओं की शुरुआत की गई है. सीएम धामी ने कहा कि नए हवाई सेवाओं की शुरुआत से शहर से दूर-दराज इलाकों में रहने वाले लोगों की में सुधार हो जाएगा.

जानें क्या होगी टाइमिंग

हल्द्वानी-अल्मोड़ा और पिथौरागढ़-मुनस्यारी रुट पर हेलीकॉप्टर सेवाएं दिन में दो बार हफ्ते में 7 दिनों चलेंगी. मुनस्यारी से पिथौरागढ़ जाने वाले लोग सुबह 10:50 बजे पर दोपहर में 2:10 इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे. इसके अलावा पिथौरागढ़ से मुनस्यारी की तरफ जाने वाले लोगों को सुबह 10:30 बजे और दोपहर 1:50 बजे हेलीकॉप्टर सेवाएं मिलेंगी. हल्द्वानी से अल्मोड़ा जाने वाले लोगों को सुबह 11:50 बजे और दोपहर 3:10 हेलीकॉप्टर सेवाएं मिलेंगी.

2500 रुपए तय किया गया किराया

वहीं, हल्द्वानी से अल्मोड़ा आने के लिए 12:50 बजे और शाम 4:10 हवाई सुविधा मिलेगी. सरकार हेलीकॉप्टर सेवा का किराया भी तय कर दिया है. हेलीकॉप्टर सेवा का किराया 2500 रुपए तय किया गया है. कोई भी यात्री अपनी टिकट आनलाइन बुक करवा सकता है. आनलाइन टिकट बुकिंग के लिए https://airheritage.in जाना होगा. इस सेवा के शुरू होने के बाद से अब लोगों की कनेक्टिवीट बेहत होगी. साथ ही समय की बचत होगी, जहां पहले सफर पूरा करने में घंटों का समय लगता था, अब चंद मिनटों में पूरा हो जाएगा.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YFRrEwC