उत्तराखंड में पिछले सालों से चर्चा में रहे LUCC घोटाले में अब बड़ा मोड़ आया है। सीबीआई ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए 46 लोगों को आरोपी बनाया है। इसमें बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ भी शामिल हैं, जो इस ठगी करने वाली कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे। LUCC यानी लोनी अर्बन मल्टी क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी ने उत्तराखंड में 2019 से संचालन शुरू किया था। कंपनी ने कम समय में अधिक मुनाफे का लालच दिखाकर लोगों से करोड़ों रुपए जमा करवाए। इसके लिए 35 से अधिक शाखाएं खोली गई थीं और कई एजेंटों को काम पर लगाया गया था। कंपनी ने निवेशकों से विदेश में सोना, तेल, रिफाइनरी समेत अन्य क्षेत्रों में निवेश का दावा कर मोटा लाभ देने का वादा किया। लेकिन अचानक कार्यालय बंद हो गए और निवेशकों के पैसे अटक गए। इससे परेशान होकर लोग पुलिस के पास पहुंचे, जिससे मामला हाईकोर्ट तक गया और सीबीआई जांच का आदेश हुआ। कोटद्वार में हुई थी प्राथमिकी दर्ज सीबीआई ने देहरादून शाखा से इस मामले में कोटद्वार कोतवाली की प्राथमिकी को आधार बनाकर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें कुल 46 लोगों के नाम शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि कंपनी ने निवेशकों की छोटी-छोटी बचत का पैसा बड़ी रकम में बदलने का लालच देकर जमा किया था। पुलिस ने पहले राज्य स्तर पर 18 प्राथमिकी दर्ज की थीं, जिनमें से 10 पर चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है। सीएम के आवास तक किया था कूच LUCC घोटाले के बाद राज्यभर में महिलाओं ने आंदोलन किया और देहरादून में मुख्यमंत्री आवास तक कूच किया गया। इस मामले को लेकर उत्तराखंड के चार सांसद- हरिद्वार के त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल के अनिल बलूनी, नैनीताल के अजय भट्ट और टिहरी की माला राज्यलक्ष्मी शाह- बीती 24 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। कंपनी का तरीका और नुकसान LUCC ने निवेशकों को कम समय में अधिक मुनाफा देने का सपना दिखाकर 35 शाखाओं में लोगों से पैसे इकट्ठा किए। विदेश में सोना, तेल, रिफाइनरी और अन्य क्षेत्रों में निवेश का लालच देकर कई लोगों से करोड़ों की राशि जमा करवाई गई। लेकिन कंपनी ने एकाएक अपने कार्यालय बंद कर दिए और निवेशकों का पैसा नहीं लौटाया। इससे हजारों लोग आर्थिक रूप से प्रभावित हुए और कुछ लोग पहले ही पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं।
https://ift.tt/RIiDcVX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply