पहाड़ी राज्यों में बर्फ पड़ने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में शनिवार को बारिश के साथ हल्की बर्फबारी हो सकती है। राज्य के ज्यादातर इलाकों में पाला गिरा है, जिससे सुबह-शाम सर्दी बढ़ गई है। इधर राजस्थान में सर्दी के बीच पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है। कमजोर सिस्टम के कारण बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में बारिश की संभावना है। प्रदेश में सबसे ठंडी जगह हिल स्टेशन माउंट आबू रहा, यहां न्यूनतम तापमान 3 डिग्री पहुंच गया। बिहार के 9 शहरों का तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया है। बीते 24 घंटे में किशनगंज सबसे ठंडा जिला रहा। सुबह के समय कई जिलों में घना कोहरा छा रहा है। मधुबनी, सुपौल, छपरा और सीतामढ़ी में जीरो विजिबिलिटी रही। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में खुले में सोए एक व्यक्ति की ठंड से मौत हो गई। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे आ गया है। मौसम विभाग ने सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर में अगले दो दिनों शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। देशभर में मौसम की 2 तस्वीरें…
https://ift.tt/hs59fe1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply