उड़ने से पहले ही क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, भयानक हादसे का VIDEO देख चौंक गए लोग

उड़ने से पहले ही क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, भयानक हादसे का VIDEO देख चौंक गए लोग

कई बार ऐसा होता है कि एक छोटी सी गलती भी बड़े हादसे को जन्म दे देती है, चाहे वो कोई रोड एक्सीडेंट हो या फिर हेलीकॉप्टर या हवाई जहाज क्रैश ही क्यों न हो. आपने हेलीकॉप्टर को हवा में उड़ते तो बहुत देखा होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर आजकल एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरानी और खौफ दोनों में डाल दिया है. दरअसल, इस वीडियो में एक हेलीकॉप्टर उड़ान भरने से पहले ही बुरी तरह क्रैश होते नजर आता है. ये हादसा इतना भयानक होता है कि देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि हेलीकॉप्टर का पंखा कैसे चल रहा है और जैसे ही वो उड़ने वाला होता है कि अचानक डगमगाने लगता है. फिर जैसे-तैसे पायलट उसे संभालने की कोशिश करता है, लेकिन संभाल नहीं पाता और आखिरकार हेलीकॉप्टर क्रैश हो जाता है. उससे पहले एक शख्स पायलट को कुछ इंस्ट्रक्शन देता हुआ नजर आता है. वो शायद पायलट को हेलीकॉप्टर न उड़ाने की सलाह देता है, लेकिन इसी बीच कुछ ही सेकंड में पायलट हेलीकॉप्टर से अपना नियंत्रण खो देता है और क्रैश हो जाता है. दावा किया जा रहा है कि इस हादसे में पायलट की जान बच गई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.

लाखों बार देखा गया वीडियो

इस भयानक हादसे वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @expensive_fails नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 19 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख 68 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख एक यूजर ने लिखा है, ‘यह हादसा सेकेंडों में हुआ, यकीन करना मुश्किल है’, तो दूसरे ने लिखा है, ‘हेलीकॉप्टर जितना रोमांचक होता है, उतना ही खतरनाक भी है’. वहीं, कई लोगों ने इसे पायलट की गलती बताया, तो कुछ ने तकनीकी खराबी को हेलीकॉप्टर क्रैश की वजह माना है.

यहां देखें वीडियो

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ozdtWgP