समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय के उजियारपुर थाना पुलिस ने चांदचौर माधोडीह गांव में एक मकान से करीब 27 कार्टून विदेशी शराब बरामद की है। यह कार्रवाई शनिवार 26 दिसंबर की देर शाम करीब 8 बजे की गई। पुलिस ने इस दौरान एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस पदाधिकारी राजनाथ सिंह ने बताया कि उजियारपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार थाना क्षेत्र के चांदचौर माधोडीह गांव में एक शराब तस्कर ने अपने घर में भारी मात्रा में विदेशी शराब का भंडारण कर रखा था। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संबंधित घर में छापेमारी की। छतदार दो मंजिला मकान के एक कमरे और बाथरूम में 27 शराब की पेटियां छिपाकर रखी गई थीं। इसके बाद पुलिस ने सभी शराब की पेटियों को जब्त कर लिया और एक युवक को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी उजियारपुर ने इस संबंध में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि शराब की गिनती अभी पूरी नहीं हुई है। खबर लिखे जाने तक गिरफ्तार युवक की पहचान भी उजागर नहीं की गई थी।
https://ift.tt/CPEcv3S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply