उजियारपुर | अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की बैठक गावपुर में संगीता कुमारी की अध्यक्षता में तथा बिंदु कुमारी जिला अध्यक्ष और बसंती देवी जिला सचिव के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। बैठक में 24 दिसंबर को आयोजित राज्य सम्मेलन के अवसर पर दलसिंहसराय कॉलेज मैदान में होने वाली आमसभा में उजियारपुर क्षेत्र से अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में वर्ष 2025 की सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए इसे 31 दिसंबर तक निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पूरा करने का संकल्प लिया गया। संगठन को और अधिक मजबूत, सक्रिय एवं धारदार बनाने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।महिलाओं के साथ हो रहे शोषण, जुल्म-ज्यादती और सामाजिक समस्याओं पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इनके खिलाफ संगठित संघर्ष तेज करने पर सहमति बनी। वहीं, गरीब और असहाय लोगों को बिना नोटिस और बिना पुनर्वास के अतिक्रमण हटाना ठीक नहीं है।
https://ift.tt/kKiBAEe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply