शेखपुरा में बुधवार को उचक्कों ने एक बाइक की डिक्की तोड़कर 50 हजार रुपए चुरा लिए। यह घटना शहर के चांदनी चौक के समीप हुई। पीड़ित ने इस संबंध में स्थानीय नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। अरियरी प्रखंड के विशनपुर गांव निवासी पीड़ित अर्जुन ठाकुर ने बताया कि उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक की चांदनी चौक स्थित मुख्य शाखा से 50 हजार रुपए निकाले थे। बैंक से पैसे निकालने के बाद, उन्होंने सभी रुपए अपनी बाइक की डिक्की में रख दिए और पास के बाजार में फल खरीदने चले गए। बाइक की डिक्की खुली हुई थी फल खरीदकर लौटने पर अर्जुन ठाकुर ने देखा कि बाइक की डिक्की खुली हुई थी और उसमें रखे 50 हजार रुपए गायब थे। पीड़ित ने बताया कि यह राशि उन्होंने अपने बेटे की पढ़ाई के खर्च के लिए निकाली थी। डिक्की में रुपयों के अलावा दो बैंकों के चेक बुक और अन्य महत्वपूर्ण कागजात भी रखे थे। पुलिस आसपास के CCTV की फुटेज खंगाल रही नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस आसपास के CCTV की फुटेज खंगाल रही है। लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/HZbdzLo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply