सिटी रिपोर्टर| पकरीबरावां पकरीबरावां प्रखंड के उकौड़ा गांव के छठ घाट पर इस बार पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। घाट पर पर्याप्त जलस्तर नहीं होने से श्रद्धालुओं को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए डॉ. भीम राव अंबेडकर युवा क्लब उकौड़ा के सदस्य स्वयं जुटकर बोरिंग के माध्यम से पानी की व्यवस्था करने में लगे हैं। क्लब के युवाओं ने बताया कि हर साल छठ घाट पर स्थानीय लोग श्रद्धा व उत्साह के साथ पूजा-अर्चना करते हैं, लेकिन इस बार बारिश कम होने से तालाब में पानी नहीं रह गया है। इस कारण छठव्रतियों को स्नान और अर्घ्य देने में परेशानी हो सकती थी। युवा क्लब के सदस्यों ने सामूहिक पहल करते हुए बोरिंग मशीन लगाकर पानी पहुंचाने का कार्य शुरू किया है। ग्रामीणों ने युवाओं के इस प्रयास की सराहना की है और प्रशासन से भी स्थायी समाधान की मांग की है ताकि भविष्य में श्रद्धालुओं को इस तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
https://ift.tt/uzVeYO4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply