इस बुजुर्ग भिखारी ने ऐसा क्या किया, लोग भर-भर के कर रहे सपोर्ट; देखें VIDEO

इस बुजुर्ग भिखारी ने ऐसा क्या किया, लोग भर-भर के कर रहे सपोर्ट; देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे टैलेंट भी देखने को मिल जाते हैं, जो लोगों को खुश कर देते हैं. कभी कोई अपने डांस से हैरान कर देता है तो कोई अपनी आवाज में गाना गाकर लोगों को मंत्रमु्ग्ध कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग भिखारी गाना गाते नजर आता है. उसने अपने गाने से लोगों का दिल जीत लिया है. फटे-पुराने कपड़े पहने बुजुर्ग के पास भले ही कुछ नहीं है, लेकिन उसके पास उसकी आवाज का जादू है, जिसे चलाकर वो थोड़े-बहुत पैसे इकट्ठा कर लेता है और अपना पेट भरता है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हाथ में लाठी और दूसरे हाथ में कुछ सिक्के लिए बुजुर्ग ने जैसे ही गाना शुरू किया, वीडियो बना रहे लोग हैरान रह गए. उसने किशोर कुमार का गाना ‘मेरे नैना सावन भादो’ गाया और सबका दिल छू लिया. बीच में बुजुर्ग भिखारी की आवाज थोड़ी लड़खड़ाई भी, जिसके बाद उसने तुरंत ही बता दिया कि उसके दांत टूट गए हैं, इसलिए ऐसा हो गया. फिर वीडियो बनाने वाले ने कहा कि कोई बात नहीं, तो बुजुर्ग ने फिर से गाना शुरू कर दिया. गाना गाते समय बुजुर्ग की आंखों में सच्चाई और आत्मविश्वास झलक रहा था. ऐसे लोग बहुत ही देखने को मिलते हैं, जिनके पास कुछ नहीं होता, लेकिन उनके पास कुदरत का दिया हुआ तोहफा जरूर होता है, जिससे वो सबका दिल जीत लेते हैं.

करोड़ों बार देखा गया वीडियो

इस शानदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर alwar_wala_1011 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 15 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 1 मिलियन यानी 10 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख किसी ने बुजुर्ग की तारीफ करते हुए कहा कि ‘गरीबी ने इन्हें झुकाया नहीं, बल्कि और ऊंचा बना दिया’, तो किसी ने कहा, ‘आज की दुनिया में जब लोग झूठ बोलकर भीख मांगते हैं, ये शख्स उम्मीद की किरण है’. वहीं, कई यूजर्स ने ये भी कहा कि ऐसे लोगों को ‘सोशल मीडिया हीरो’ बनाना चाहिए, तो एक ने कहा कि ये बुजुर्ग अब इंटरनेट सेंसेशन बन गया है.

यहां देखें वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Santosh Fansal (@alwar_wala_1011)

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lHqd1rI