इश्क का खूनी अंत! कोर्ट मैरिज के लिए फोटो खिंचवाने बाहर आया बदमाश, स्टूडियो के बाहर गर्लफ्रेंड के दो भाइयों ने चाकू से गोदा; दर्दनाक मौत
वो कुख्यात हिस्ट्रीशीटर था, लोग उससे डरते थे, लेकिन परवीन (नाम बदला) उससे डरती नहीं थी. उसका बेखौफ अंदाज ही परवीन को पसंद था. बदमाश का नाम नाइफ था. नाइफ के लिए भी परवीन ही उसकी दुनिया थी. दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और शादी का फैसला कर लिया. कोर्ट मैरिज के लिए दोनों पहुंचे भी, लेकिन वहां ऐसा मंजर सामने आया, जिस पर किसी को यकीन नहीं हुआ. नाइफ पर अचानक हमला हुआ और चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई. परवीन के सामने ही उसका बॉयफ्रेंड तड़प-तड़पकर दम तोड़ गया. ये किसी फिल्म की पटकथा नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में घटी सच्ची घटना है.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मंगलवार को हुई मर्डर की इस घटना ने हिलाकर रख दिया है. मृतक का नाम नाइफ है, जो शहर का एक कुख्यात बदमाश था. चोरी, चेन स्नेचिंग और कई अपराधिक मामलों में उसका नाम शामिल रहा. इलाके के लोग उससे खौफ खाते थे, लेकिन परवीन का कहना था कि उसे नाइफ का बेखौफ अंदाज़ ही भाता था.
शादी के लिए कोर्ट पहुंचे थे
दो दिन पहले नाइफ पर आरोप लगा कि वह परवीन को भगा ले गया है. लड़की के परिजन ने कोतवाली नगर थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई. लेकिन कपल अपने फैसले पर अडिग थे. मंगलवार को वे दोनों कोर्ट पहुंचे, ताकि शादी की औपचारिकताएं पूरी की जा सकें. कोर्ट के पास एक फोटो स्टेट और फोटो स्टूडियो की दुकान में दोनों अपनी तस्वीरें खिंचवा रहे थे. शायद उन्होंने सोचा भी नहीं होगा कि उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन उनकी आखिरी घड़ी बन जाएगा. अचानक दुकान का दरवाज़ा धड़धड़ा कर खुला. परवीन के दोनों भाई गुस्से से तमतमाए हुए अंदर घुसे. जैसे ही उन्होंने अपनी बहन को नाइफ के साथ देखा, वे आगबबूला हो गए.
नाइफ स्टूडियो से बाहर निकला तो परवीन के दोनों भाई उस पर टूट पड़े. दोनों जेब से चाकू निकाले और नाइफ पर टूट पड़े. परवीन चीखती रही. दुकान के आसपास खड़े लोग दहशत में भाग गए. नाइफ खून से लथपथ ज़मीन पर गिर पड़ा. परवीन ने अपने प्रेमी को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसके सामने ही नाइफ तड़प-तड़पकर दम तोड़ गया.
वारदात के बाद दोनों फरार
घटना की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी मच गई. कोर्ट परिसर, वकीलों के चैम्बर और आसपास की भीड़ हक्की-बक्की रह गई. आरोपी दोनों भाई मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंची और नाइफ को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की. शुरुआती बयान परवीन ने दिए और साफ कहा कि हत्या उसके भाइयों ने ही की है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए और आसपास के दुकानदारों से पूछताछ की. लेकिन जब पुलिस ने नाइफ की आपराधिक कुंडली देखी तो एक अलग तस्वीर सामने आई—वह पहले से कई मामलों में हिस्ट्रीशीटर था. अब पुलिस दोनों भाइयों की तलाश में दबिश दे रही है.
रिपोर्ट- सुमित शर्मा
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2TI58Wg
Leave a Reply