सीवान के सिसवन थाना क्षेत्र अंतर्गत मनार गांव में नीलगाय मारने के दौरान चली गोली से घायल चार वर्षीय मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में शोक की लहर है और पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक की पहचान मनार गांव निवासी अनिल यादव के चार वर्षीय पुत्र स्वीकृत यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम स्वीकृत अपने दादा के साथ खेत में मौजूद था। बच्चे के दादा और मां ने युवकों से गोलीबारी करने से किया था मना इसी दौरान गांव के कुछ युवक नीलगाय मारने के उद्देश्य से खेत की ओर पहुंचे और गोली चलाने लगे। बताया गया कि गोली चलाने से पहले बच्चे के दादा और मां ने युवकों को वहां गोलीबारी न करने की सख्त मनाही की थी, लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं मानी। इसी दौरान चली एक गोली सीधे मासूम स्वीकृत को लग गई। गोरखपुर स्थित निजी नर्सिंग होम में चल रहा था इलाज गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजन आनन-फानन में घायल बच्चे को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद परिजन उसे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराने ले गए। वहां इलाज के दौरान बुधवार को स्वीकृत ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मासूम की मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। हर कोई इस लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना हरकत की निंदा कर रहा है। बच्चे की मां के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज घटना को लेकर सिसवन थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि बच्चे की इलाज के दौरान मौत की सूचना प्राप्त हुई है। बच्चे की मां के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें कुल सात नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें तीन नाबालिग शामिल हैं। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद कर लिया गया है।
https://ift.tt/3mvMK5R
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply