पाकिस्तान की अडियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। वहीं, उनकी मौत की अफवाहें भी सामने आई। पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने इमरान की सेहत के बारे में हाल की ‘अफवाहों’ के बारे में सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही, प्रशासन से पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार के बीच मुलाकात की व्यवस्था करने की मांग की है। तनाव बढ़ने के बाद जेल प्रशासन ने गुरुवार को बयान जारी करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का स्वास्थ्य अच्छा है और वह अभी भी जेल में हैं। जियो न्यूज के मुताबिक, जेल प्रशासन ने कहा कि इमरान को सभी तरह की मेडिकल फैसिलिटी मिल रही है। वहीं, इमरान खान से उनकी बहनें मुलाकात नहीं कर पा रही हैं। मंगलवार रात इमरान खान की बहनें अलीमा खान, नोरीन नियाजी और डॉ. उज्मा खान, इमरान के समर्थकों के साथ जेल के बाहर धरने पर बैठ गईं। PTI बोला- इमरान के साथ अनहोनी हुई तो बर्दाश्त नहीं करेंगे। PTI के अनुसार कुछ विदेशी सोशल मीडिया अकाउंट्स से इमरान खान की मौत तक की खबरें फैलाई जा रही हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और मानवाधिकारों का उल्लंघन है। पार्टी ने सख्त चेतावनी दी है कि इमरान खान की सुरक्षा, स्वास्थ्य और संवैधानिक अधिकारों की जिम्मेदारी सीधे सरकार पर है। अगर कोई अनहोनी हुई तो राष्ट्र इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। PTI ने अफवाह फैलाने वालों की जांच कराने की भी मांग की। धरने पर बैठी इमरान की बहनों पर लाठीचार्ज इमरान खान की बहनें अलीमा खान, नोरीन नियाजी और डॉ. उज्मा खान पिछले कई दिनों से अदियाला जेल के बाहर धरना दे रही हैं, लेकिन उन्हें भाई से मिलने की अनुमति नहीं मिली। उनकी बहनों ने आरोप लगाया कि धरने के समय उनपर लाठीचार्ज किया गया और सड़क पर खींचकर घसीटा गया। उन्होंने इसे क्रूरता बताया और कहा है कि यह सब इमरान को परिवार से अलग करने की साजिश का हिस्सा है। पिछले हफ्ते इमरान की बहनों से बदसलूकी हुई पिछले हफ्ते भी इमरान खान की बहनों के साथ रावलपिंडी पुलिस ने बदसलूकी की थी। उन्हें जबरदस्ती हिरासत में लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब उनकी बहनें इमरान खान से होने वाली साप्ताहिक मुलाकात के लिए अडियाला जेल पहुंची थीं, लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। इमरान खान की पार्टी PTI ने X पोस्ट में कहा कि इमरान खान की बहनें अलीमा खान, नोरीन नियाजी और डॉ. उज्मा खान जेल के बाहर शांतिपूर्वक बैठी थीं, तभी पुलिस ने उन्हें जबरन उठाकर ले जाने की कोशिश की। अप्रैल में इमरान की बहनों पर अंडे फेंके गए थे यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में इमरान खान की बहनों के साथ इस तरह घटना हुई हो। इससे पहले सितंबर 2025 में, अडियाला जेल के बाहर मीडिया से बात करते वक्त अलीमा पर अंडे फेंके जाने की घटना हुई थी। इसके अलावा अलीमा, नोरीन और उज्मा को अप्रैल 2025 में जेल पहुंचने की कोशिश के दौरान भी गिरफ्तार किया गया था। अलीमा खान भाई इमरान खान की चैरिटेबल वेलफेयर संस्थाओं से जुड़ी हैं। डॉ. उज्मा खान क्वालिफाइड सर्जन हैं। वहीं, नोरीन नियाजी के बारे में सार्वजनिक तौर पर काफी कम जानकारी मौजूद है। हाईकोर्ट इमरान से मुलाकात की मंजूरी दे चुका मार्च 2025 में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान को परिवार और वकीलों से नियमित मुलाकात की मंजूरी दी थी, लेकिन जेल प्रशासन आदेश का पालन नहीं कर रहा। अक्टूबर 2025 में अदालत ने दोबारा मुलाकातें बहाल करने का निर्देश दिया, फिर भी उनकी बहनों को अब तक एक भी मुलाकात नहीं मिल पाई है। इमरान खान 3 साल से जेल में बंद हैं इमरान खान पर 100 से ज्यादा केस चल रहे हैं और वे अगस्त 2023 से जेल में हैं। भ्रष्टाचार मामले में उन्हें 14 साल की सजा सुनाई जा चुकी है, जिसमें सरकारी गिफ्ट (तोशाखाना केस) बेचने और सरकारी सीक्रेट लीक करने जैसे आरोप शामिल हैं। इमरान पर आरोप है कि उन्होंने अल-कादिर ट्रस्ट के लिए पाकिस्तान सरकार की अरबों रुपए की जमीन सस्ते में बेच दिया था। इस मामले में इमरान को 9 मई 2023 को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पूरे मुल्क में फौज के कई अहम ठिकानों पर हमले हुए थे। पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने अल-कादिर ट्रस्ट केस में दिसंबर 2023 में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी और अन्य 6 व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया था। हालांकि जब इमरान के खिलाफ ये केस दर्ज हुआ, उससे पहले से ही वे तोशाखाना केस में अडियाला जेल में बंद थे। 50 अरब का स्कैम है अल-कादिर ट्रस्ट केस पत्नी के ऑडियो लीक से फंसे इमरान ————————-
https://ift.tt/bNn1FeD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply