नर्मदापुरम के इटारसी में ऑर्डनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी सोमवार रात फैक्ट्री के आधिकारिक ईमेल पर दी गई। इस फैक्ट्री में भारतीय सेना के लिए बम-बारूद और मिसाइल बनाई जाती हैं। पथरौटा, इटारसी, रामपुर और तवानगर थाने का फोर्स तुरंत फैक्ट्री पहुंचा। एएसपी अभिषेक राजन भी मौके पर मौजूद हैं। सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। एसपी बोले- मेल वेरिफाई कर रहे, सुरक्षा बढ़ाई
एसपी साईं कृष्णा थोटा ने बताया कि धमकी भरे ईमेल की जांच की जा रही है। उसे वेरिफाई किया जा रहा है कि यह कहां से आया है। एहतियात के तौर पर बम स्क्वॉड और अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा गया है। फैक्ट्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लोकल टीम VIP ड्यूटी में, छिंदवाड़ा से बुलाया स्क्वॉड
धमकी मिलने के बाद सबसे बड़ी दिक्कत बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) को लेकर हुई। सूत्रों के मुताबिक, नर्मदापुरम की एक टीम सीएम और जेपी नड्डा के बैतूल दौरे की सुरक्षा में गई है। दूसरी टीम ग्वालियर और तीसरी बुरहानपुर गई है। लोकल टीम उपलब्ध न होने के कारण आनन-फानन में छिंदवाड़ा से बम स्क्वॉड को बुलाया गया है। अप्रैल में भी मिली थी धमकी
गौरतलब है कि इससे पहले 17 अप्रैल को भी फैक्ट्री को ऐसा ही एक धमकी भरा मेल मिला था। जांच के बाद वह फेक (फर्जी) निकला था। अब दोबारा मेल आने के बाद सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गई है और कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती। पथरोटा थाने में इसकी आधिकारिक शिकायत दर्ज कर ली गई है।
https://ift.tt/mB9Yezx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply