इजराइल पर हमास से भी बड़ा अटैक करने की तैयारी में हूती, जमीन खोदकर निकालेगा मिसाइल
यमन के हूती विद्रोही अब सिर्फ हमले नहीं कर रहे, बल्कि पहाड़ों और रेगिस्तानों में छुपकर हथियारों की फैक्ट्री खड़ी कर रहे हैं. लंबे रेंज के मिसाइल और धमाकेदार ड्रोन तैयार कर चुके हूती अब इजराइल के लिए सीधा खतरा बनते जा रहे हैं. यही वजह है कि इजराइल ने हाल ही में यमन की राजधानी सना पर भारी हवाई हमला किया.
इजराइल ने कुछ दिन पहले ऑपरेशन मूविंग पैकेज के तहत सना पर जबरदस्त एयरस्ट्राइक की. इसमें 65 से ज्यादा बम गिराए गए और हूती कमांड सेंटर व हथियारों के गोदाम ध्वस्त किए गए.यह हमला तब हुआ जब हूती ड्रोन ने इजराइल के इलात शहर पर हमला किया था, जिसमें 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
इजराइल पर बड़े हमले की तैयारी में हूती
अधिकारियों का कहना है कि हूती वही तरीका अपना रहे हैं जो ईरान अपने सहयोगी गुटों को सिखाता है यानी बाहर से हथियार मंगाने की बजाय खुद देश में ही मजबूत हथियार उद्योग खड़ा करना. ये हथियार ज्यादा भारी, सटीक और पकड़ में न आने वाले ड्रोन व मिसाइल होते हैं. इजराइली खुफिया एजेंसियों को यह भी अंदेशा है कि हौती लोग हमास की तरह बड़े पैमाने पर हमला करने की तैयारी कर रहे हैं, जैसा 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुआ था.
बड़े पैमाने पर दी जा रही है ट्रेनिंग
इस योजना को तुफ़ान अल-अक्सा या जेरूसलम फ्लड कहा जा रहा है. इसमें हूती स्थानीय मिलिशिया को भर्ती कर रहे हैं और बड़े पैमाने पर घुसपैठ की ट्रेनिंग दे रहे हैं. हालांकि एक्सपर्ट मानते हैं कि अगर कभी ऐसा हमला हुआ, तो वो सीधे यमन से नहीं बल्कि जॉर्डन या सीरिया से हो सकता है ताकि शक यमन पर न आए.
इजराइल ने बनाया टास्क फोर्स
इज़राइल ने इस खतरे को देखते हुए यमन पर खुफिया जानकारी जुटाने वाले नए टास्क फोर्स बनाए हैं. उनकी कोशिश है कि हूती के हथियार बनाने वाले कारखाने और कमांड सेंटर्स का नक्शा तैयार किया जाए और उन्हें समय रहते खत्म किया जाए. इजराइल का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो भविष्य में हूती हजारों सटीक लंबी दूरी वाले मिसाइल बना सकते हैं, जो न सिर्फ इजराइल बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए बड़ा खतरा होंगे. इसी महीने अमेरिका ने भी हूती की फंडिंग रोकने के लिए 24 से ज्यादा कंपनियों पर पाबंदी लगाई है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JLQaM5D
Leave a Reply