इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि उनके देश ने गाजा से हाल में लाए गए एक शव की पहचान बंधक द्रोर ओर के अवशेषों के रूप में की है। अब गाजा में दो बंधकों के शव बचे हैं।
इजराइल-हमास संघर्ष विराम समझौते का पहला चरण पूरा होने वाला है।
फलस्तीनी आतंकवादियों ने मंगलवार को द्रोर ओर के शव को भेजा था।
इजराइल प्रत्येक बंधक या अवशेष के बदले 15 फलस्तीनियों के शव देने पर सहमत हो गया है।
इजराइल की सेना ने कहा कि द्रोर ओर को इस्लामिक जिहाद के चरमपंथियों ने 7 अक्टूबर, 2023 को किबुत्ज बीरी में उनके घर पर हमला करके मार डाला था।
उनकी पत्नी, योनत ओर भी हमले में मारी गई थीं।
उस दिन, फलिस्तीनी चरमपंथियों ने दक्षिणी इजराइल में लगभग 1,200 लोगों को मार डाला और 251 लोगों को अगवा करके गाजा ले गए थे।
द्रोर ओर के दो बच्चों, अल्मा और नोआम को चरमपंथियों ने 7 अक्टूबर को अगवा कर लिया था और नवंबर 2023 में एक समझौते के तहत उन्हें छोड़ दिया गया था।
संघर्ष विराम या अन्य समझौतों के तहत लगभग सभी बंधकों को या उनके अवशेषों को लौटा दिया गया है। दो लोगों के शव अब भी गाजा में हैं, जिनमें एक इजराइली और एक थाई नागरिक है।
https://ift.tt/q5AOEIy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply