इजराइल और हमास ने पीस प्लान के पहले चरण पर हस्ताक्षर किए, ट्रंप ने कहा- शानदार दिन

इजराइल और हमास ने पीस प्लान के पहले चरण पर हस्ताक्षर किए, ट्रंप ने कहा- शानदार दिन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग को खत्म कराने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने बड़ा ऐलान किया है. ट्रंप ने कहा कि इजराइल और हमास ने अमेरिका की मध्यस्थता वाली शांति योजना के पहले चरण पर सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि इजराइल और हमास ने शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर किए है. ट्रंप ने इसे गाजा में युद्ध समाप्त करने की दिशा में एक ऐतिहासिक और अभूतपूर्व घटना बताया है.

इस समझौते का मकसद गाजा में जंग को रोकना और बंधकों और कैदियों की रिहाई सुनिश्चित करना है. हमास ने गाजा समझौते पर सहमति जताई है, जिस पर गुरुवार (9 अक्टूबर) को मिस्र में हस्ताक्षर किए जाएंगे. इस समझौते में गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए पांच क्रॉसिंग तुरंत खोलना, गाजा वापसी मानचित्र में बदलाव और पहले चरण में 20 इजराइली बंदियों को ज़िंदा रिहा करना शामिल है.

ट्रंप ने किया ऐलान

अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया ट्रुथ पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कहा ‘मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि इजराइल और हमास दोनों ने हमारी शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इसका मतलब है कि सभी बंधकों को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा, और इजराइल अपने सैनिकों को एक निश्चित सीमा तक वापस बुला लेगा, जो एक मजबूत, स्थायी और शाश्वत शांति की ओर पहला कदम होगा’.

ट्रंप ने जताया आभार

राष्ट्रपति ने कहा कि सभी पक्षों के साथ निष्पक्ष व्यवहार किया जाएगा और उन्होंने कतर, मिस्र और तुर्की को मध्यस्थता के प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया. ट्रंप ने लिखा ‘यह अरब और मुस्लिम जगत, इज़राइल, आसपास के सभी देशों और संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक महान दिन है’. उन्होंने अपने पोस्ट के अंत में लिखा, ‘धन्य हैं वो जो शांति स्थापित करते हैं’.

इजराइली पीएम ने बताया महान दिन

वहीं इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर कहा, इजराइल के लिए एक महान दिन. कल ​​मैं सरकार को इस समझौते को मंज़ूरी देने और हमारे सभी प्रिय बंधकों को वापस लाने के लिए बुलाऊंगा. मैं आईडीएफ के वीर सैनिकों और सभी सुरक्षा बलों का धन्यवाद करता हूं, जिनके साहस और बलिदान की बदौलत हम आज इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं. मैं राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी टीम को हमारे बंधकों को रिहा करने के इस पवित्र मिशन में उनके योगदान के लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हूं. ईश्वर की कृपा से, हम सब मिलकर अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करते रहेंगे और अपने पड़ोसियों के साथ शांति का विस्तार करते रहेंगे.

gaza peace plan

‘हमारे सभी बंधकों को स्वदेश लाया जाएगा’

इसके साथ ही एक दूसरे पोस्ट में इधर इजराइली प्रधानमंत्री कहा, ‘योजना के पहले चरण की मंजूरी के साथ, हमारे सभी बंधकों को स्वदेश लाया जाएगा. यह एक कूटनीतिक सफलता है और इजराइल राज्य के लिए एक राष्ट्रीय एवं नैतिक विजय है’.

नेतन्याहू ने की ट्रंप की तारीफ

नेतन्याहू ने आगे कहा, मैंने शुरू से ही स्पष्ट कर दिया था. हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक हमारे सभी बंधक वापस नहीं आ जाते और हमारे सभी लक्ष्य पूरे नहीं हो जाते. उन्होंने कहा दृढ़ संकल्प, शक्तिशाली सैन्य कार्रवाई और हमारे महान मित्र एवं सहयोगी राष्ट्रपति ट्रंप के अथक प्रयासों से, हम इस महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंचे हैं.

इजराइली पीएम ने राष्ट्रपति ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा मैं राष्ट्रपति ट्रंप को उनके नेतृत्व, उनकी साझेदारी और इजराइल की सुरक्षा एंव हमारे बंधकों की स्वतंत्रता के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देता हूं. आखिर में नेतन्याहू ने लिखा ईश्वर इजराइल का भला करे. ईश्वर अमेरिका का भला करे. ईश्वर हमारे महान गठबंधन का भला करे.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XdL9a3W