भास्कर न्यूज |सीतामढ़ी शहर के एसआरके गोयनका कॉलेज केंद्र पर आयोजित इग्नू की सत्रांत परीक्षा के 14वें दिन सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय दरभंगा के असिस्टेंट एक्सक्यूटिव मोमीत लाल ने केंद्र का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय प्रतिनिधि हरिद्वार ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में संचालित हो रही है। सोमवार को मार्निंग पाली में 765 में 732 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 33 ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं इवनिंग पाली में 332 में 313 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 19 ने परीक्षा छोड़ दी। दोनों पालियों में 52 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक मोमित लाल ने परीक्षार्थियों को सख्त हिदायत दी। उन्होंने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर केवल एडमिट कार्ड, हॉल टिकट को अनिवार्य रूप से लाने को कहा। इग्नू अध्ययन केंद्र के कोऑर्डिनेटर डॉ. उमेश कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण स्मार्ट वाच, इलेक्ट्रॉनिक डिक्शनरी, ब्लूटूथ डिवाइसेज तथा साइंटिफिक कम्प्यूटर इत्यादि लेकर नहीं आने की सख्त हिदायत दी।
https://ift.tt/IDfj3ri
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply