DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

इकबाल अंसारी ने राम मंदिर के ध्वजारोहण पर जताई खुशी, बोले – देश को सद्भाव की जरूरत

अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में ऐतिहासिक ‘ध्वजारोहण’ समारोह से पहले, राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने आमंत्रित किए जाने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि शहर में खुशी की लहर है क्योंकि भारत और दुनिया भर से लोग जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक विशेष ध्वजारोहण समारोह के दौरान अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर के 191 फुट ऊँचे शिखर पर पवित्र ध्वज फहराएंगे।
 

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर शिखर पर धर्म ध्वज फहराया, पीएम मोदी-मोहन भागवत की मौजूदगी में ‘नया युग’

एएनआई से बात करते हुए अंसारी ने कहा कि अयोध्या धर्म की नगरी है। यहां सभी धर्मों के देवी-देवता विराजमान हैं। अयोध्या में साधु-संत रहते हैं। अयोध्या की धरती पवित्र मानी जाती है। अब भगवान राम का मंदिर बन गया है और प्रधानमंत्री के हाथों ध्वजारोहण होने जा रहा है। यह अच्छी बात है। यह गर्व का दिन है, यह वह दिन है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम के मंदिर में ध्वजारोहण करने जा रहे हैं। देश और दुनिया भर से लोग यहां आ रहे हैं और अयोध्या में खुशी की लहर है। मुझे भी आमंत्रित किया गया है और मैं जाऊंगा।
2016 में अपने पिता के निधन के बाद राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवादित ढाँचे के मामले में मुख्य पक्षकार बने इकबाल अंसारी ने कहा कि हिंदुओं और मुसलमानों के बीच सद्भाव होना चाहिए और देश तरक्की करे। हम चाहते हैं कि देश में शांति हो, आपसी सद्भाव हो…हिंदुओं और मुसलमानों के बीच सद्भाव हो…हमारा देश तरक्की करे, यही हमारी कामना है और यही हमारा संदेश भी है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस आयोजन को सनातन संस्कृति का पुनर्जागरण बताया।
 

इसे भी पढ़ें: अयोध्या PM मोदी के स्वागत को तैयार, धार्मिक नगरी में कड़ी सुरक्षा, राम मंदिर में होगा 500 साल बाद ‘विजय ध्वजारोहण’ का शुभ आरम्भ

इससे पहले, योगी आदित्यनाथ ने राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में समारोह से पहले संतों और अतिथियों के साथ प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। दोपहर के करीब, प्रधानमंत्री अयोध्या में पवित्र श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर औपचारिक रूप से भगवा ध्वज फहराएँगे, जो मंदिर निर्माण के पूरा होने और सांस्कृतिक उत्सव एवं राष्ट्रीय एकता के एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक होगा। प्रधानमंत्री इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे। सीएम योगी ने एक पोस्ट में लिखा, “सात पवित्र नगरियों में से सर्वप्रथम दिव्य श्री अयोध्या धाम में आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पावन करकमलों से भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भव्य भगवा ध्वज फहराने जा रहा है।”


https://ift.tt/NIoLYit

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *