भास्कर न्यूज | किशनगंज इंस्टाग्राम पर प्यार के बाद चार वर्षों तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद युवती पटना जिले के बाढ़ निवासी पूजा के परिजनों ने सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार दोनों की शादी करा दी। लेकिन ससुराल पहुंचते ही पति और ससुराल वाले दहेज की मांग कर उसे शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। इस बीच पति बहादुरगंज के धुमनियां दोमोहनी निवासी प्रद्युमन चतुर्वेदी का अवैध संबंध दूसरी युवती के साथ स्थापित हो गया। जिसका विरोध करने पर ससुराल वाले उसपर तलाक का दबाव बनाने लगे। हद तो तब हो गई जब ससुराल वालों ने उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर करते हुए उसके समक्ष जहर की बोतल ला कर रख दी। रोज रोज की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने जहर पी लिया। घटना के बाद उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। बाढ़ पटना निवासी पूजा कुमारी की जान पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से बहादुरगंज थाना क्षेत्र के धुमनियां दोमोहनी निवासी प्रद्युमन चतुर्वेदी उर्फ कुंजबिहारी चतुर्वेदी के साथ हुई थी। चार वर्षों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद पूजा के परिजनों ने सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार गत 10 दिसंबर 2024 को दोनों की शादी करा दी थी। शादी के वक्त प्रद्युमन बेरोजगार था। नतीजतन मां पिंकी देवी और सेना से रिटायर्ड अफसर पिता संजय तिवारी ने पूजा के सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए दिल खोलकर उपहार भेंट किये थे, लेकिन शादी के एक माह बाद ही पति और ससुराल वाले 15 लाख रुपये, एक एक्सयूवी, पांच भर सोना आदि की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे थे। दहेज ना लाने पर ससुराल वाले पूजा पर तलाक का दबाव बनाने लगे, इसके बाद पूजा के मायके वालों ने प्रद्युमन को खाद बीज की दुकान खोलने के लिए 15 लाख रुपये दे दिया। सदर अस्पताल में भिड़े दोनों के परिजन घटना की जानकारी मिलते ही पूजा के मायके वाले भी किशनगंज पहुंच गए। सदर अस्पताल में ही दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए भिड़ गये, जिससे अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया। घटना के बाद पूजा के परिजनों ने मामले की शिकायत बहादुरगंज थाना में जाकर दर्ज कराई।
https://ift.tt/ibRw4pk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply