इंस्टाग्राम पर दोस्ती, देर रात झगड़ा… डायल-112 कर्मी साक्षी वर्मा का 20 दिन बाद भी सुराग नहीं
लखनऊ की टेलीकॉलर साक्षी वर्मा 29 अगस्त से रहस्यमय ढंग से लापता है. वह दोस्त सचिन के साथ रिवर फ्रंट गई थी, जहां विवाद हुआ. सचिन ने उसका मोबाइल छीनकर घर लौटने की बात कही और गिरफ्तार होकर जेल भेजा गया. पुलिस ने गोमती नदी में कई बार तलाशी की, लेकिन साक्षी का कोई सुराग नहीं मिला. मामला अब भी मिस्ट्री बना है.
Source: आज तक
Leave a Reply