अगर आप भी बताना चाहते हैं जनहित के किसी मुद्दे या समस्या के बारे में तो उससे जुड़ी डिटेल और फोटो-वीडियो अपने नाम पते के साथ हमें 94724 22625 पर व्हाट्सएप कीजिए। क्राइम रिपोर्टर|दरभंगा इंदिरा कॉलोनी के लोग खुद को शहरी आबादी का हिस्सा मानते हैं, लेकिन यहां आने-जाने के लिए ठीक सड़क तक नसीब नहीं है। 300 से 400 मीटर की सड़क करीब एक साल से जर्जर है। नाला नहीं है। इस इलाके में करीब 2 सौ परिवार रहते हैं। आबादी 500 से 600 के बीच होगी। घर से निकलते ही लोगों का पहला कदम जलजमाव वाली सड़क पर पड़ता है। यह पानी नालों का है, जो पूरी तरह दूषित रहता है। कॉलोनी शहरी क्षेत्र में होने के बावजूद दिलावरपुर पंचायत में आती है और बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। सोलर लाइट नहीं है। हर घर नल का जल योजना पूरी तरह फेल हो गई है। शिकायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं होता बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने की आस में यहां आकर बसे मोती मिश्र, ललित झा, उमाशंकर सिंह, रामकृष्ण शर्मा, अरुण कुमार सिंह, विजय ठाकुर, प्रमोद झा और ललन शर्मा ने बताया कि शिकायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं निकलता। जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं देते। जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। लोग बोले कि सड़कें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। इलाके में हमेशा जलजमाव की समस्या बनी हुई है लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार जलजमाव की समस्या बनी हुई है। पानी सड़ने से बदबू फैल रही है। इससे लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। जलजमाव के दोनों ओर रहने वाले लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए इसी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। इससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। लोगों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
https://ift.tt/oFDTvJP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply