सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार रात भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड में 95 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया और एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा थी। 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल को मिली सटीक खुफिया सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया गया। एफ कंपनी मधवापुर, बीओपी पारसा, कंपनी गंगौर और मधवापुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सीमा स्तंभ संख्या 295 के निकट नर्मदेश्वर कुटी मंदिर के पास छापेमारी की। यह स्थान अंतरराष्ट्रीय सीमा से मात्र 30 मीटर की दूरी पर है। तस्कर भागने में सफल छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से तीन बड़े प्लास्टिक बोरे बरामद किए, जिनमें लगभग 95 किलोग्राम संदिग्ध गांजा था। टीम ने एक नेपाली नागरिक को भी पकड़ा, जो मादक पदार्थों को सीमा पार ले जाने में कूरियर की भूमिका निभा रहा था। हालांकि, ऑपरेशन के दौरान दो अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल की ओर फरार हो गए। तस्करी नेटवर्क की जांच जारी जांच के दौरान तस्करी के इस प्रयास से जुड़े दो स्थानीय बैकवर्ड लिंक की जानकारी मिली है, जिन पर विवेचना जारी है। फिलहाल फॉरवर्ड लिंक का कोई प्रमाण प्राप्त नहीं हुआ है। यह कार्रवाई एफ कंपनी के स्थानीय स्रोत से प्राप्त इनपुट पर आधारित थी, जिसे विभिन्न इकाइयों के बीच त्वरित समन्वय से सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। बरामद सामग्री और गिरफ्तारी मधवापुर थाना प्रभारी हर्षराज ने बताया कि बरामद सामग्री और गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ मधवापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस उपलब्धि को सीमा क्षेत्र में सक्रिय तस्करी नेटवर्क पर एक प्रभावी प्रहार माना जा रहा है, जो सशस्त्र सीमा बल की सतर्कता, त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता और सीमा सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
https://ift.tt/6wEKc49
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply