मधुबनी जिले के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) जयनगर ने सोमवार को स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया। यह अभियान 1 से 15 दिसंबर 2025 तक पूरे उत्साह और जनभागीदारी के साथ आयोजित किया जाएगा। स्वच्छता का संकल्प लिया द्वितीय-कमान-अधिकारी (कार्यवाहक कमांडेंट) श्री हरेन्द्र सिंह के नेतृत्व और मार्गदर्शन में यह पखवाड़ा शुरू हुआ। वाहिनी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों और बलकर्मियों ने स्वच्छता बनाए रखने तथा उसे जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उप-कमांडेंट श्री विवेक ओझा, सहायक कमांडेंट (संचार) श्री नरेंद्र कुमार सिंह, सहायक कमांडेंट श्री दर्पण दुहान सहित सभी उपस्थित कार्मिकों ने स्वच्छता शपथ ग्रहण की। बैनर-होर्डिंग्स लगाए गए वाहिनी परिसर और अधीनस्थ सीमा चौकियों में स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रमुख स्थानों पर फ्लेक्स बोर्ड, पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं। इनके माध्यम से स्वच्छ भारत के संदेश और स्वच्छता के महत्व को जन-सामान्य तक पहुँचाया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के लोगो का सक्रिय उपयोग वाहिनी के सभी आधिकारिक दस्तावेजों, संचार माध्यमों और कार्यालयी पत्राचार में प्रारंभ किया गया है। इसका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति एकरूपता और प्रतिबद्धता का संदेश प्रसारित करना है। यह स्वच्छता पखवाड़ा पूरे केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs) प्रतिष्ठानों में एक साथ शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत विभिन्न इकाइयों द्वारा व्यापक सफाई अभियान, जनजागरूकता रैलियां और स्वच्छता संबंधित गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। कार्यवाहक कमांडेंट का संबोधन कार्यवाहक कमांडेंट श्री हरेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक सतत प्रक्रिया है। उन्होंने जोर दिया कि इसे प्रत्येक नागरिक की दैनिक आदत का हिस्सा बनाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मियों को प्रेरित करते हुए कहा कि स्वच्छ, स्वस्थ और जागरूक भारत के निर्माण में SSB सदैव अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।
https://ift.tt/sg9B3xp
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply