DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

इंडो-नेपाल और भारत-भूटान सीमा के लिए 249 नए कॉन्स्टेबल पासआउट:SSB के RTC सुपौल में 10वें BRTC का भव्य दीक्षांत परेड समारोह सम्पन्न

सशस्त्र सीमा बल (SSB) के रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र सुपौल में मंगलवार को 10वें बेसिक रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स (BRTC) का दीक्षांत परेड समारोह गरिमा, शौर्य और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ। बल मुख्यालय, नई दिल्ली के महानिरीक्षक सोमित जोशी ने मुख्य अतिथि के रूप में परेड की सलामी ली। इस अवसर पर RTC सुपौल के उप महानिरीक्षक संजय कुमार शर्मा, सुपौल जिलाधिकारी सावन कुमार, पुलिस अधीक्षक शरथ आर.एस सहित SSB के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। समारोह की शुरुआत निशान टुकड़ी के आगमन के साथ हुई, जिसके पश्चात नव आरक्षियों द्वारा राष्ट्र सेवा एवं कर्तव्य निष्ठा की शपथ ली गई। प्रशिक्षुओं की सुसंगठित मार्च-पास्ट ने परेड मैदान में उपस्थित दर्शकों को प्रभावित किया। मुख्य अतिथि ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया। 249 नव आरक्षियों ने परेड के दौरान अपने कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया देश के विभिन्न राज्यों से 44 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर पासआउट हुए कुल 249 नव आरक्षियों ने परेड के दौरान अपने कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सामूहिक पीटी, मल्लखंभ, वॉल्टिंग हॉर्स और बेयोनट फाइटिंग की प्रस्तुतियों ने माहौल रोमांचकारी बना दिया। दर्शकों ने जवानों की फुर्ती, अनुशासन और दृढ़ संकल्प की सराहना की। आंतरिक शांति, आपदा राहत और मानवीय सेवा कार्यों में भी अग्रणी योगदान अपने संबोधन में आईजी सोमित जोशी ने SSB की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बल न केवल भारत-नेपाल एवं भारत-भूटान सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण है, बल्कि आंतरिक शांति, आपदा राहत और मानवीय सेवा कार्यों में भी अग्रणी योगदान देता है। उन्होंने नव आरक्षियों को देश सेवा के लिए समर्पित मनोभाव के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। नागरिक, जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल समारोह में सुपौल व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में नागरिक, जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। आयोजन ने स्थानीय युवाओं को सुरक्षा बलों में सम्मिलित होकर राष्ट्र सेवा का संदेश दिया। अनुशासन, परिश्रम और साहस के दम पर भविष्य निर्माण और देश की सुरक्षा में योगदान देने की सीख इस दीक्षांत समारोह ने समाज को दी।


https://ift.tt/oE3CFjA

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *