इंडोनेशिया में इस्लामी स्कूल की इमारत ढही, एक की मौत, 65 छात्र मलबे में दबे
मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया में हादसा हुआ. इंडोनेशिया के ईस्ट जावा प्रांत के सिदोर्जो शहर में सोमवार को एक इस्लामी बोर्डिंग स्कूल की इमारत ढह गई. इस हादसे के समय छात्र नमाज पढ़ रहे थे. इमारत ढहने से कम से कम एक छात्र की मौत हो गई, दर्जनों घायल हुए और 65 छात्रों के मलबे में दबे होने की आशंका है.
पुलिस, सेना और बचावकर्मी पूरी रात मलबे में फंसे छात्रों को निकालने की कोशिश करते रहे. बचावकर्मियों का कहना है कि उन्होंने मलबे के नीचे और शव देखे हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
कई छात्रों की हालत गंभीर
अधिकारियों ने बताया कि हादसे में 83 छात्र घायल हुए, जिनमें कई की हालत गंभीर है. ज्यादातर पीड़ित लड़के थे, क्योंकि लड़कियां इमारत के दूसरे हिस्से में नमाज पढ़ रही थीं और समय रहते बच निकलीं. घायलों का इलाज किया जा रहा है. साथ ही अभी भी मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम किया जा रहा है.
कैसे ढह गई इमारत
पुलिस प्रवक्ता जूल्स अब्राहम अबास्ट ने बताया कि जिस इमारत में हादसा हुआ, वो पुरानी दो मंजिला नमाजगाह थी, जिसे बिना इजाजत के चार मंजिला बनाने का काम चल रहा था. इमारत की नींव अतिरिक्त मंजिलों का भार सहन नहीं कर सकी और नए कंक्रीट डालने की प्रक्रिया के दौरान ढह गई. अब मामले की जांच की जा रही है.
बचाव अभियान जारी
बचावकर्मी, पुलिस और सैनिक रातभर भारी मशीनों और हाथों से मलबा हटाकर जीवित बचे लोगों को निकालने में जुटे रहे. परिवारजन भी इमारत के पास जमा होकर अपने बच्चों की सलामती की दुआ करते नजर आए. कई परिवार बस दुआ कर रहे हैं कि मलबे में से उनके बच्चे सलामत बाहर निकल आएं.
राहत अभियान का नेतृत्व कर रहे नानांग सिगित ने कहा कि तीन छात्र अभी जिंदा मलबे में फंसे हुए माने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें ऑक्सीजन और पानी पहुंचाया जा रहा है ताकि वो जिंदा रह सकें. उन्होंने यह भी कहा कि मलबे में कई शव दिखे हैं, लेकिन प्राथमिकता ज़िंदा बच्चों को बचाने की है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NTwXyaM
Leave a Reply