DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

इंडिगो क्राइसिस-बिहार के 650 कपल्स के हनीमून टूर कैंसिल:कपल का दर्द-एक लाख खर्च कर पोर्टब्लेयर में बुकिंग कराई, अब पैसे भी वापस नहीं आ रहे

‘शादी के चार दिन बाद हमने सोचा था कि बाहर घूमने जाएंगे, खूब मस्ती करेंगे। हमने पूरी प्लानिंग कर ली, एजेंट से पूरा पैकेज बुक करा लिया। लेकिन इंडिगो ने सब पर पानी फेर दिया। हमने एडवांस बुकिंग पर ट्रैवलिंग, स्टे और विजिटिंग पर एक लाख से ज्यादा खर्च कर दिए। अब सब डिस्टर्ब हो गया है, वह पैसे रिटर्न नहीं हो रहे हैं। ट्रैवेल एजेंट प्लान को रिशेड्यूल करने को कह रहा है। अब हमें छुट्‌टी नहीं मिलेगी, सारे प्लान पर पानी फिर गया’। यह कहना है उस कपल का, जिनकी 1 दिसंबर को शादी हुई है और 5 दिसंबर को जाने वाले थे। लेकिन ऐसा हो न सका। यह दर्द सिर्फ लता और आनंद का नहीं है। बिहार में ऐसे 650 कपल्स ने इंडिगो क्राइसिस के चलते अपने टूर कैंसिल किए। पटना, दरभंगा, पूर्णिया और गया से इंडिगो की फ्लाइट रेगुलर कैंसिल हो रही हैं। औसतन 28 फ्लाइट रोज कैंसिल हुई हैं। न्यू कपल्स ने कहां और किस तरह घूमने के लिए प्लानिंग की थी, कितने रुपए का पैकेज लिया, इंडिगो की वजह से क्या परेशानी हुई..अब आगे क्या प्लान है। ये जानने के लिए दैनिक भास्कर ने कुछ कपल्स से बात की..पढ़िए रिपोर्ट…। हनीमून ट्रिप में बुकिंग पर 1 लाख रुपए खर्च कर दी सबसे पहले हमारी बातचीत पटना निवासी, लता और आनंद से होती है। लता बताती हैं, एक दिसंबर को हमारी शादी हुई, हमने पहले से ही प्लान कर रखा था कि शादी के बाद पोर्ट ब्लेयर घूमने जाएंगे। इसके लिए इंडिगो से पहले चेन्नई फिर पोर्ट ब्लेयर पहुंचने की प्लानिंग थी। इसके शादी के बाद की घर की सारी रस्में जल्दी-जल्दी निभाई गई थीं। हमारा प्लान था कि हम ज्यादा से ज्यादा से समय बाहर बिताएंगे और अपने इस टूर को जीवन भर के लिए यादगार बनाएंगे। ल लता बताती हैं कि शादी के नाम पर बड़ी मुश्किल से ऑफिस से 15 दिन के लिए छुट्टी मिली थी। हम 5 तारीख को पटना से चेन्नई के लिए निकलने वाले थे। इसके लिए चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर पहले से होटल और गाड़ी की बुकिंग कर ली थी। ट्रिप के लिए सिर्फ बुकिंग पर हमने 1 लाख रुपए खर्च कर दिए हैं। 5 दिसंबर को जैसे ही पटना पहुंचे, जानकारी मिली की फ्लाइट कैंसिल हो गई है। हमें 7 दिसंबर के लिए शेड्यूल किया गया, लेकिन 7 दिसंबर को भी फ्लाइट कैंसिल हो गई। ट्रेन से अब जा नहीं सकते है, क्योंकि बुकिंग का पूरा शेड्यूल बिगड़ गया है। होटल, गाड़ी, सफारी और कैंप की बुकिंग में जो एडवांस पैसे दिए हैं, वह रिटर्न नहीं हो रहा है। आगे हमें छुट्टी मिल नहीं रही। ऐसे में हमारा पूरा ट्रिप ही खराब हो गया। अब समझ में नहीं आ रहा कि क्या करें। ट्रैवेल एजेंट अभी भी प्लान को रिशेड्यूल करने के लिए कह रहे हैं लेकिन अब छुट्‌टी नहीं मिलेगी। हम लोग जॉब में तो हर चीज मैनेज करनी पड़ती है। हनीमून पर जाने के लिए 6 महीने से छुट्टी नहीं ली आनंद ने कहा कि मैंने पिछले 6 महीने से एक दिन भी छुट्टी नहीं ली थी। इसकी वजह थी कि शादी के बाद लंबी छुट्टी लेकर घूमने जाएंगे। फ्लाइट कैंसिल होने के कारण पूरा प्लान खराब हो गया है। अब आगे कब छुट्टी मिलेगी यह पता नहीं है। अपने वाइफ के साथ बाहर घूमने जाने के लिए हमने अपने परिवार को भी काफी मनाया था। मेरे घर वाले पहले मान नहीं रहे थे, लेकिन बाद वो मान गए। हम शादी के समय काफी एक्साइटेड थे। 1 दिसंबर को शादी थी। 3 को रिसेप्शन और 5 को घूमने निकलने वाले थे। लेकिन अब कब जाएंगे, इसका कुछ पता नहीं है। होटल वाले बुकिंग डेट आगे बढ़ा तो रहे हैं, लेकिन हमें छुट्टी नहीं मिल रही है। इंडिगो को फ्लाइट कैंसिल करनी थी तो पहले नोटिफिकेशन दे देना चाहिए था, ताकि हम पहले से दूसरा प्लान बना लेते। बड़ी मुश्किल से समय निकालकर गोवा जाने वाले थे प्रिंस कुमार ने कहा कि शादी के बाद हर किसी का सपना होता है कि बाहर घूमने जाएं। ऑफिस से जल्दी छुट्टी नहीं मिलती है, इसके लिए हमें टाइमिंग निकालना पड़ता है। शादी के बाद काफी मुश्किल से समय निकाला, ताकि मैं अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाऊं। लेकिन इंडिगो क्राइसिस के कारण सब बर्बाद हो गया। न कोई नोटिफिकेशन दिया, न किसी तरह की जानकारी दी। पहले से ही हमने बुकिंग की थी, वहां अब हम नहीं जा सके। हमने दिल्ली से गोवा जाने की प्लानिंग की थी। फ्लाइट कैंसिल होने के बाद आगे सारा पैसा फंस गया। 90 हजार का पैकेज हो गया बर्बाद सोनल ने कहा कि मेरी शादी 1 दिसंबर को हुई थी और हमने पोर्ट ब्लेयर जाने का प्लान किया था। इसके लिए हम लोगों ने 90 हजार का पैकेज बुक कराया था। लेकिन इंडिगो क्राइसिस की वजह से हम वहां जा नहीं पाए। हमारा पैसा भी डूब गया और वह रिफंड नहीं मिल रहा है। इस इंडिगो क्राइसिस की वजह से मैं अपसेट हूं। हम लोगों ने 6 महीने पहले से ही प्लानिंग की थी लेकिन अचानक सब खत्म हो गया। 25 कपल्स ने अपने पैकेज कैंसिल कराए पटना के सुविधा टूर एंड ट्रेवल्स के सौरभ खेमका ने बताया कि इंडिगो क्राइसिस के चलते करीब 25 कपल्स ने अपने पैकेज को कैंसिल कराया है। इसमें केरला, गोवा, दुबई, थाईलैंड, सिंगापुर, पोर्ट ब्लेयर, बाली जैसी जगह शामिल हैं। इससे हमारे पॉकेट पर भी असर पड़ा है। इस क्राइसिस में फाइनेंशियल नुकसान से ज्यादा हमें मेंटल नुकसान हुआ है। हर दिन इन्क्वायरी के लिए कस्टमर के 4-5 बार कॉल आ जाते हैं। हम लोग यह कोशिश कर रहे हैं कि पैकेज रीशेड्यूल हो जाए। लेकिन समस्या यह है कि कई होटल वाले पैसा रिफंड नहीं कर रहे हैं। यहां तक की दुबई में एक कपल ने बुर्ज खलीफा घूमने के लिए टिकट बुक करवाया था, जिसका पैसा अब तक रिफंड नहीं हो सका है। बुर्ज खलीफा घूमने के लिए पर पर्सन 4000 रुपए टिकट के दाम हैं। खेमका बताते हैं कि पूरे बिहार में लगभग 650 कपल्स ने ये बुकिंग कैंसिल करवाई है। ये सब इंडिगो क्राइसिस के चलते हुआ है। सिंगल आने-जाने वाले तो मैनेज कर ले रहें हैं लेकिन कपल्स टेंशन लेकर नहीं जाना चाहते। 25 लाख से ज्यादा का हुआ नुकसान RPS ट्रेवल्स के मालिक गोखलेश कुमार ने कहा कि इस शादी सीजन में एवरेज 40 कपल्स ने पैकेज बुकिंग की थी, जिसमें 20 कैंसिल हो गए हैं। इसमें गोवा, त्रिवेंद्रम, पोर्ट ब्लेयर, कन्याकुमारी आदि जगह शामिल थी। फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से काफी परेशानी हुई है। इस क्राइसिस की वजह से हम जैसे ट्रैवल एजेंसी को करीब 25 लाख का नुकसान हुआ है। दुबई, थाईलैंड और सिंगापुर भी जा रहे लोग पटना से सबसे अधिक लोग पोर्ट ब्लेयर, केरला, गोवा, मनाली, गंगटोक, दुबई, थाईलैंड, सिंगापुर, बाली लोग घूमने के लिए जा रहे हैं। घूमने जाने वालों में सबसे अधिक फैमिली टूर और कपल हनीमून हैं। शादी के इस सीजन में पांच दिसंबर से हनीमून पर जाने वालों की संख्या ज्यादा थी। इसके अलावा 15 दिसंबर से लोग न्यू ईयर की प्लानिंग कर रहे थे। अब काफी कुछ डिस्टर्ब हो गया है। पटना में करीब 100 से अधिक ट्रैवल एजेंसी है, जो टूर पैकेज बुक करती हैं। पूरे पटना में करीब 2000 से अधिक लोगों का टूर पैकेज कैंसिल हुआ है। इसमें 650 से अधिक हनीमून पर जाने वाले कपल थे। पटना से अलग-अलग हनीमून पैकेज का रेंज ट्रैवल एजेंट बताते हैं कि पटना से हनीमून के लिए ज्यादातर 4–6 दिन के पैकेज बुक होते हैं, जिसमे ट्रांसपोर्ट, होटल और साइटसीइंग की व्यवस्था कपल के लिए होती है। 25,000 से 1.5 लाख तक की रेंज में बुकिंग होती है।


https://ift.tt/y4FZt0j

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *