डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) की चार सदस्यों वाली कमेटी शुक्रवार को इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स से मिलेगी। पीटर से पिछले हफ्ते बड़े पैमाने पर फ्लाइट्स कैंसिल होने को लेकर पूछताछ की जाएगी। इस बीच, DGCA ने एयरलाइन की सुरक्षा और ऑपरेशनल नियमों की देखरेख के लिए ज़िम्मेदार 4 फ़्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। सीनियर एविएटर कैप्टन गोपीनाथ ने कहा है कि इंडिगो संकट शायद इसलिए बढ़ा क्योंकि एयरलाइन संचालकों में घमंड और ओवर कॉन्फिडेंस आ गया था। इसलिए एयरलाइन हालात को समझने में चूक गई। भारत में लो-कॉस्ट कैरियर कॉन्सेप्ट के पायनियर गोपीनाथ ने न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में कहा कि इंडिगो असलियत से जुड़ा नहीं था। गोपीनाथ के बयान की बड़ी बातें … गुरुवार को भी इंडिगो की 200 फ्लाइट्स कैंसिल हुईं गुरुवार को दिल्ली और बैंगलोर एयरपोर्ट पर 200+ फ्लाइट कैंसिल हुईं। सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने एयरलाइन को जो आम तौर पर करीब 2,300 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है, अपने विंटर शेड्यूल को 10 परसेंट कम करने का भी निर्देश दिया है।
https://ift.tt/krsaXEI
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply