पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) बने फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने सोमवार को CDF का पदभार संभाला। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी हमले की स्थिति में पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पहले से ज्यादा तेज और कठोर होगी। रावलपिंडी स्थित GHQ में आयोजित समारोह में गार्ड ऑफ ऑनर मिलने के बाद संबोधन में उन्होंने कहा- भारत किसी भ्रम में न रहे। किसी भी संभावित आक्रामक कदम पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पहले से अधिक तेज, कठोर और व्यापक होगी। मुनीर ने कहा कि आधुनिक युद्ध अब साइबरस्पेस, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम, स्पेस, इनफॉर्मेशन वॉर, AI और क्वांटम कंप्यूटिंग जैसे नए क्षेत्रों तक बढ़ गया है। फोर्सेज को आधुनिक चुनौतियों के अनुरूप खुद को ढालना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान शांतिपूर्ण राष्ट्र है। किसी को भी इस्लामाबाद की क्षेत्रीय अखंडता या संप्रभुता को परखने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना और नागरिकों की धैर्य और सहनशीलता की तारीफ भी की। मुनीर बोले- अफगानिस्तान सरकार पाकिस्तान या TTP में से किसी एक को चुने पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव पर मुनीर ने कहा कि काबुल में अफगान तालिबान शासन को एक स्पष्ट संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा- अफगान तालिबान के पास तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) और पाकिस्तान में से किसी एक को चुनने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। सरकार ने पिछले साल प्रतिबंधित TTP को फितना अल-खवारिज के रूप में अधिसूचित किया था, जो कि इस्लामी इतिहास के एक ऐसे समूह का संदर्भ है जो हिंसा में शामिल था डिफेंस फोर्सेज हेडक्वार्टर का लक्ष्य मल्टी-डोमेन ऑपरेशन बढ़ाना समारोह में तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने नवगठित डिफेंस फोर्सेज हेडक्वार्टर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य थलसेना, वायुसेना और नौसेना की संयुक्त क्षमताओं को एकीकृत करना है ताकि मल्टी-डोमेन ऑपरेशन की प्रभावशीलता बढ़ाई जा सके। मुनीर ने कहा कि यह मुख्यालय तीनों सेनाओं के ऑपरेशनों का समन्वयन करेगा जबकि उनकी संगठनात्मक संरचना और स्वायत्तता पूर्ववत बनी रहेगी। समारोह में एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्दू और नौसेना प्रमुख एडमिरल नवीन अशरफ सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। फील्ड मार्शल के तौर पर मुनीर अगले पांच वर्षों तक CDF के साथ-साथ आर्मी चीफ का पद भी संभालेंगे। संविधान के 27वें संशोधन के तहत CDF नया पद फील्ड मार्शल मुनीर ने पहले सीडीएफ के रूप में कार्यभार संभाला है। सरकार ने मुनीर की नई भूमिका में नियुक्ति के लिए पांच साल के कार्यकाल को लेकर पिछले सप्ताह अधिसूचना जारी की। इसके साथ ही वह सेना प्रमुख के रूप में भी कार्य करेंगे। सीडीएफ का गठन पिछले महीने 27वें संविधान संशोधन और उसके बाद पाकिस्तान सेना, वायुसेना और नौसेना (संशोधन) विधेयक 2025 में किए गए बदलावों के बाद किया गया। पूरी खबर पढ़ें… ————————————- ये खबर भी पढ़ें… अमेरिका में पाकिस्तानी PM-आर्मी चीफ पर बैन लगाने की मांग, 44 अमेरिकी सांसद बोले- पाकिस्तान में तानाशाही बढ़ रही अमेरिकी संसद के 44 सांसदों ने 3 दिसंबर को विदेश मंत्री मार्को रुबियो को चिठ्ठी लिखकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इन सांसदों का आरोप है कि पाकिस्तान में सेना सरकार चला रही है। पूरी खबर पढ़ें…
https://ift.tt/90nQqXx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply