कटिहार के नवनियुक्त जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी (IAS) ने शुक्रवार को विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ एक परिचयात्मक और समीक्षा बैठक की। बैठक में आगामी तीन महीनों की प्राथमिकताओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने सभी अधिकारियों से उनके नाम, पदनाम और विभागीय कार्यों की जानकारी ली, साथ ही जिम्मेदारियों का स्पष्ट निर्धारण किया। अंचल स्तर पर चल रहे परिमार्जन (सुधार) और म्यूटेशन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश उन्होंने संबंधित प्रखंड नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी प्रखंडों का भ्रमण कर अंचल स्तर पर चल रहे परिमार्जन (सुधार) और म्यूटेशन कार्यों में तेजी लाएं। डीएम द्विवेदी ने विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़ी सभी एजेंसियों के लंबित भुगतानों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन तथा ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा घोषित योजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। सभी कार्यालयों का व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित किया जाएगा जिला पदाधिकारी द्विवेदी ने कहा कि जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक सभी कार्यालयों का व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि आम जनता को सुगम एवं प्रभावी सेवाएं मिल सकें। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपने दायित्वों का समय पर और कुशलतापूर्वक निर्वहन करने की अपील की। इस समीक्षा बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/0Egjzfl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply