डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के जमीन की जांच को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर जन कल्याण संवाद में आवेदन आएगा तो लालू प्रसाद की जमीनों की भी जांच कराई जाएगी। दरअसल, डिप्टी सीएम से सवाल पूछा गया कि नीरज कुमार ने कहा है कि वे आग्रह करेंगे कि लालू प्रसाद के पास अवैध संपत्ति है उसकी भी जांच कराई जाए। इसी सवाल के जवाब में विजय सिन्हा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके अलावा विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में जमीन माफिया के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा। अगर किसी भी नेता या व्यक्ति के खिलाफ जनसंवाद कार्यक्रम में विधिवत आवेदन दिया जाता है, तो विभाग नियमों के तहत जांच जरूर करेगा। उन्होंने दोहराया कि कानून सबके लिए समान है। जनसंवाद के जरिए ऑन द स्पॉट समाधान डिप्टी सीएम विजय सिन्हा हर सप्ताह जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगों की जमीन से जुड़ी समस्याएं सीधे सुन रहे हैं। कई मामलों में मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। जनसंवाद के दौरान लापरवाह और भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई से विभाग में जवाबदेही बढ़ी है। विजय कुमार सिन्हा ने बिहार में सक्रिय भू-माफिया, जमीन के दलालों और उनसे साठगांठ रखने वाले विभागीय अधिकारियों के खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया है। विभाग की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही वे लगातार सख्त कार्रवाई कर रहे हैं, जिससे भू-माफिया के साथ-साथ राजस्व विभाग के अधिकारियों में भी खौफ का माहौल है। अधिकारियों में हड़कंप, राज्यपाल तक पहुंची शिकायत विजय सिन्हा की सख्ती से परेशान कुछ अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल तक को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है। हालांकि डिप्टी सीएम ने कहा है कि वे किसी भी दबाव में आने वाले नहीं हैं और जमीन से जुड़े मामलों में पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं होगा।
https://ift.tt/IzVTxs3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply