मोतिहारी | शहर के विभिन्न सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर घुमने वाले आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए नगर निगम अभियान चलाएगा। गुरुवार को संपन्न स्थायी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मेयर प्रीति कुमारी के नेतृत्व में आयोजित बैठक में आवारा पशुओं के विचरण से नागरिकों को होने वाली परेशानी पर चिंता जाहिर की गई। वहीं पशुओं को नियंत्रित करने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। पशुओं को नियंत्रित करने के लिए पशुपालकों को नोटिस जारी कर उनकी जवाबदेही भी तय की जाएगी। इसके अलावे पशु पकड़ो दल को भी सक्रिय कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सफाई को लेकर भी कई निर्णय लिए गए। इसमें सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए वार्डवार सफाई निरीक्षण, कचरा उठाव की अनियमितता, नाले की सफाई व नागरिक जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने का निर्णय लिया गया।
https://ift.tt/blYzM1D
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply