भास्कर न्यूज | किशनगंज दिघलबैंक थाना क्षेत्र के नैनभिट्ठा गांव में घटित 13 दिन के बच्चे की मौत मामले में सस्पेंस भी बरकरार है। शव बरामदगी के 36 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी परिजनों के द्वारा पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। जिसे लेकर पुलिस के हाथ बंधे हुए हैं। जबकि घटना को लेकर इलाके में तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कातिल ने आर्यन की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुआल के ढ़ेर में छिपाने के दौरान उसके त्वचा पर जख्म के निशान बन गए थे। हालांकि आर्यन की मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। बताया जाता है कि अगर परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज नहीं की जाती है तो पुलिस मामले में स्वतः संज्ञान लेगी और केस दर्ज कर आर्यन की मौत के रहस्यों से पर्दा उठायेगी। बताते चलें कि गत गुरुवार को नैनभिट्ठा गांव निवासी आर्यन का शव उसके घर के आंगन में रखे पुआल की ढ़ेर के बीच से बरामद किया गया था। परिजनों के अनुसार गत बुधवार को मात्र 13 दिन के आर्यन को आंगन में रखे पालने में सुला कर परिवार के सदस्य अपने अपने काम में व्यस्त हो गए थे। इसी दौरान आर्यन अचानक गायब हो गया था। घटना के बाद परिवार के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ मिल कर आर्यन को ढ़ूंढ़ निकालने का भरपूर प्रयास किया था। लेकिन गुरुवार को उसे घर के आंगन में रखे पुआल के ढ़ेर के बीच मृत पाया गया था। शव को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि अन्यत्र हत्या कर शव को पुआल के ढ़ेर के बीच फेंक दिया गया था। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
https://ift.tt/FC0xBXM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply