आरा में विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज हुई है। मृतका की मां के बयान पर पति, ससुर और सास को नामजद आरोपी बनाया गया है। दहेज के लिए प्रताड़ित करने और जहर देकर हत्या करने का आरोप है। वारदात के बाद से तीनों आरोपी फरार है। मृतका की पहचान आरती कुमारी(23) के तौर पर हुई है। पटना जिले के मनेर बाजार निवासी मां राजकुमारी देवी ने FIR दर्ज कराई है। तीन साल पहले बरौली निवासी नीतीश कुमार से शादी हुई थी। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। दहेज के लिए मारपीट करते थे मां ने आरोप लगाया कि दहेज को लेकर ससुराल वाले बेटी को प्रताड़ित करते थे। शादी के कुछ दिन बाद ही पति, ससुर सुनी पंडित और उर्मिला देवी कैश और गाड़ी मांगने लगे। डिमांड पूरी नहीं होने पर आरती के साथ मारपीट और मानसिक उत्पीड़न किया जाता था। 26 दिसंबर की सुबह करीब दस बजे पति नीतीश कुमार ने मृतका के छोटे भाई रोहित को फोन किया था। धमकी देते हुए कहा था कि तुम्हारी बहन को जान से मार देंगे। अनहोनी की आशंका से परिजन भागे-भागे आरा पहुंचे। निजी अस्पताल से सदर हॉस्पिटल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जहर देकर उसे मारा गया है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी नामजद आरोपी फरार है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
https://ift.tt/6eE9dmt
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply