आरा में बेटे ने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद मौके से फरार हो गया। प्रॉपर्टी बंटवारे को लेकर घर में विवाद चल रहा था। मृतक सचिंद्र नाथ प्रसाद(62) प्राइवेट टीचर थे। धनुपरा आमिर टोला के रहने वाले थे। बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे। घटना टाउन थाना क्षेत्र की है। मृतक के भतीजे संटू कुमार ने बताया कि चाचा के बड़े बेटे समरदीप कुमार बाहर रहकर काम करता था। हमेश प्रॉपर्टी बंटवारे को लेकर वह उनसे झगड़ा करता था। एक माह पहले घर आए थे। उस समय भी बहुत झगड़ा किया था। इसी बीच गुरुवार की शाम पहुंचे और बंटवारा का दबाव डालने लगे। इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई। गुस्से में समरदीप कुमार ने कमरे में बंद कर लाठी-डंडे से अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद दरवाजा खोलकर भाग निकला। जब उनकी बेटी घर में गई तो उन्होंने देखा कि उसके पिता की मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।
पुलिस ने मामला संदिग्ध बताया सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। भतीजे ने बड़े बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस की ओर से बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। वहीं, इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि पिता-पुत्र के बीच झगड़ा हुआ था। बॉडी पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है। मामला संदिग्ध लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। मृतक के परिवार में पत्नी नीता देवी, पांच पुत्री पुष्पा कुमारी, श्वेता कुमारी, राजनंदनी कुमारी, मधु कुमारी, छोटी कुमारी, तीन पुत्र समरदीप कुमार, काजू कुमार और भैरो कुमार है।
https://ift.tt/sqKfYhR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply