आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड के पास गुरुवार शाम दो गुटों के बीच विवाद के बाद फायरिंग हुई थी। इस घटना को लेकर पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। घटना में गोली लगने से एक युवक घायल हुआ था, जबकि दो अन्य युवकों को रॉड से पीटकर जख्मी किया गया था। घायल के बयान पर FIR, दो गिरफ्तार घायल श्रीटोला निवासी रंजन कुमार के बेटे रघुरंजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया। जिसमें करमन टोला निवासी पवन उर्फ ढेलू, राहुल यादव उर्फ टेंगरी, भोला यादव, प्रकाश यादव उर्फ ओम प्रकाश, मंटू यादव, अंशु कुमार और श्रीटोला निवासी धर्मेंद्र पासवान को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने न्यू करमन टोला निवासी भोला यादव और प्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान पुलिस कांड में प्रयुक्त देसी पिस्टल की बरामदगी के प्रयास में जुटी है। अवैध शराब बिक्री को लेकर विवाद का मामला प्रारंभिक जांच में अवैध शराब बिक्री को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। छापेमारी टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर विपिन बिहारी ने किया, जिसमें दारोगा दीपक कुमार, अविनाश कुमार और एएसआई चंदन कुमार शामिल थे। फरार आरोपितों मंटू यादव और राहुल यादव सहित अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी है। बस स्टैंड के पास हुई थी कहासुनी घायल रघुरंजन ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 6:15 बजे वह अपने भाई रिशु रंजन और दोस्तों आकाश और आशीष के साथ बस स्टैंड के पास गोलगप्पा खा रहा था। इसी दौरान पवन उर्फ ढेलू के फोन पर बुलावे के बाद वह बस स्टैंड के अंदर पहुंचा, जहां सभी नामजद आरोपित पहले से घात लगाकर खड़े थे। रघुरंजन का आरोप है कि पवन ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी और कहा कि “इन्हीं लोगों के कारण शराब का धंधा बंद हुआ है।” विरोध करने पर मारपीट और फायरिंग विरोध करने पर स्थिति बिगड़ गई और इसी दौरान राहुल यादव ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी, जिसमें आशीष कुमार गोली लगने से घायल हो गया। वहीं भोला, प्रकाश और अंशु ने लोहे के रॉड से हमला कर रघुरंजन और रिशु रंजन को घायल कर दिया। रघुरंजन के अनुसार, नौ दिसंबर को उसके दादा के श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान भी आरोपित शराब बेच रहे थे, जिसका विरोध करने पर विवाद बढ़ा था। उसी रंजिश में इस हमले को अंजाम दिया गया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए लगातार कार्रवाई में लगी हुई है।
https://ift.tt/8JH9m0r
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply