भोजपुर के पूर्वी गुमटी स्थित लघु सिंचाई विभाग के आरा अनुमंडल-वन के सहायक अभियंता कार्यालय में अचानक भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना शाम करीब पांच बजे की बताई जा रही है। सरकारी फाइल जल कर खाक बताया जा रहा है कि रविवार को छुट्टी होने के कारण कार्यालय पूरी तरह बंद था। इसी दौरान संध्या समय कार्यालय से अचानक धुआं और आग की लपटें उठने लगीं। गश्ती पर तैनात पुलिसकर्मियों की नजर जब आग पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल इंस्पेक्टर सह थाना इंचार्ज को इसकी जानकारी दी। इसके बाद वरीय पुलिस अधिकारियों को भी अवगत कराया गया और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने के बाद कार्यालय का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया। आग पर काबू पाने के लिए काफी देर तक प्रयास किया गया। आग बुझने के बाद अंदर का मंजर देख लोग सन्न रह गए। आग की चपेट में आने से कार्यालय में रखे पुराने अभिलेख, फाइलें और अन्य सरकारी सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि आग कैसे लगी , इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। जांच में जुटी पुलिस इस संबंध में विभाग के अभियंता मनीष कुमार मंजुल ने बताया कि जिस ब्लॉक में आग लगी है, वह पीरो क्षेत्र से संबंधित है। उन्होंने कहा कि कार्यालय में तैनात प्रह्लाद नामक गार्ड शाम करीब चार बजे भोजन करने के लिए बाहर गया था। उसी दौरान आग लगने की घटना हुई। पुलिस और विभागीय अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
https://ift.tt/6NVsR4o
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply