समस्तीपुर में भदईया पंचायत के रमैया गांव में आरजेडी नेता अमरेश राय के घर पर फायरिंग, रोड़ेबाजी और गाली-गलौज मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान मनीष कुमार के तौर पर हुई है। वारदात के बाद से ही फरार चल रहा था। आरोपी इसी गांव का रहने वाला है। घटना मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र की है। आरजेडी नेता के घर हुई फायरिंग का वीडियो भी सामने आया था। जिसके आधार पर आरोपी की पहचान की गई है। अब पुलिस की टीम मनीष को लेकर उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। ताकि हथियार बरामद किया जा सके। इसी मामले में तेज नारायण और उनके पुत्र सतीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। स्कॉर्पियो को क्षतिग्रस्त कर दिया था बता दें, इसी साल 19 अगस्त की रात कुछ लोगों ने रमैया गांव में आरजेडी नेता अमरेश राय के घर पर धावा बोलकर पहले गाली गलौज की, फिर फायरिंग की थी। घर के कैंपस में लगे स्कॉर्पियो पर पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था। किसी तरह अमरेश ने अपनी जान बचाई थी। नेता ने अपनी जान बचाई थी। इस मामले में नामजद प्राथमिकी की दर्ज की गई थी। जिसमें मनीष राय समेत 20-25 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था। घटना के पीछे रंगदारी और पारिवारिक विवाद की बात सामने आई थी। मारपीट के मामले में 178/25 मामला दर्ज किया गया था।
https://ift.tt/irwL6BR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply