भास्कर न्यूज | सुपौल जिला मुख्यालय के वार्ड 11 स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में सोमवार को रोटरी क्लब सुपौल द्वारा बच्चों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पुस्तकें एवं अलमारी प्रदान की गई। इस पहल के तहत एलकेजी से लेकर कक्षा 7 तक के सभी विषयों की पाठ्यपुस्तकें एवं वर्कबुक उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम के दौरान डॉ. राजाराम गुप्ता एवं नगर परिषद सुपौल के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने संयुक्त रूप से अलमारी की चाबी व पुस्तकें विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका ममता कुमारी को सौंपीं। किताबों की अलमारी रोटेरियन डॉ. राजाराम गुप्ता के सौजन्य से प्रदान की गई। इस अवसर पर रवि जैन, मो राजा हुसैन, प्रिंस कुमार, नीरज किशोर प्रसाद, अमित आनंद सहित कई अन्य रोटेरियन उपस्थित थे। भास्कर न्यूज |सहरसा राजेन्द्र मिश्र कॉलेज सहरसा में आज विजुअल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सोमवार को प्राचार्य प्रो. डॉ. गुलरेज रौशन रहमान ने महाविद्यालय के खेल संयोजक और प्राध्यापकों के साथ विमर्श किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रो. डॉ. विमलेन्दु शेखर झा करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के क्रीड़ा एवं संस्कृति परिषद के निदेशक डॉ. मो. अबुल फजल एवं उपनिदेशक डॉ. जैनेन्द्र कुमार उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. डॉ. गुलरेज रौशन रहमान करेंगे। समापन सत्र के मुख्य अतिथि कुलसचिव प्रो. डॉ. अशोक कुमार ठाकुर होंगे।
https://ift.tt/BiXcnt9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply