हेल्थ रिपोर्टर|मधुबनी डीएम आनंद शर्मा के द्वारा दिए गए निदेश के आलोक में नगर निगम द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड सुगमता एवं पारदर्शिता के साथ बनाए जाने के उद्देश्य से नगर निगम मधुबनी द्वारा सभी 45 वार्डों के लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है। डीएम द्वारा दिये गए आदेश के आलोक में नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में निर्धारित तिथि एवं स्थान पर शिविर आयोजित कर आयुष्मान कार्ड निर्माण की व्यवस्था की गई है। इसके लिए वार्डवार पार्षद, संबंधित कर्मी एवं कार्ड बनाने वाले ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। जारी रोस्टर के तहत 23 दिसंबर एवं 24 दिसंबर 2025 को विभिन्न वार्डों में पार्षद आवास, सामुदायिक भवन, मंदिर परिसर एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। नगर निगम, मधुबनी के नगर आयुक्त, उमेश भारती ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि को आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित स्थल पर उपस्थित होकर आयुष्मान कार्ड बनवाएं और इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ उठाएं।
https://ift.tt/3owA6cy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply