आप नेता मच्छरदानी ओढ़कर क्यों पहुंचे सदन? सरकार पर साधा निशाना, बोले- कोई रणनीति और अभियान नहीं है

आप नेता मच्छरदानी ओढ़कर क्यों पहुंचे सदन? सरकार पर साधा निशाना, बोले- कोई रणनीति और अभियान नहीं है

दिल्ली में मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. आम आदमी पार्टी के एमसीडी के नेता अंकुश नारंग शुक्रवार को इन मामलों पर सरकार को ध्यान खींचने के लिए मच्छरदानी ओढ़कर दिल्ली नगर निगम की बैठक में पहुंच गए. उन्होंने सरकार पर मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू को प्रभावी कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया है.

आप नेता अंकुश नारंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सभी पार्षद मच्छरदानी ओढ़कर सदन में आए क्योंकि हम यह दिखाना चाहते हैं कि दिल्ली में मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह मलेरिया के 36 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संख्या 333 हो गई है, जो पांच वर्षों में सबसे अधिक है. चिकनगुनिया के छह मामले भी सामने आए हैं और डेंगू तेजी से बढ़ रहा है.

भाजपा के पास कोई अभियान नहीं

अंकुश नारंग ने कहा कि दिल्ली सरकार के पास पास मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया से निपटने के लिए कोई रणनीति या अभियान नहीं है. जब अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने जन जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अभियान चलाया था लेकिन भाजपा के पास ऐसा कोई अभियान नहीं है. दिल्ली की मौजूदा सरकार डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया से लड़ने में असमर्थ है.

घरों में हर समय मच्छरदानी का लेना पड़ रहा सहारा

नेता विपक्ष अंकुश नारंग के नेतृत्व में आप पार्षदों ने कहा कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसे रोग लगातार फैल रहे हैं लेकिन निगम और सरकार की ओर से मच्छरनाशी अभियान प्रभावी ढंग से नहीं चलाए जा रहे है. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि लोगों को अपने घरों में हर समय मच्छरदानी का सहारा लेना पड़ रहा है.

सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हुई तीखी नोकझोंक

आप पार्षदों के इस प्रदर्शन से सदन का माहौल गर्माया और सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई. आप नेताओं ने निगम से त्वरित सफाई अभियान और फॉगिंग बढ़ाने की मांग की. इस पर सरकार की तरफ से बताया गया कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. दिल्ली के नागरिकों को जागरूक भी किया जा रहा है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0NfuqAx