DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

आनंद धाम, चांदमारी दुर्गा मंदिर, नरसिंह बाबा मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भी दिखी भीड़

नव वर्ष की शुरुआत को लेकर लोगों में काफी उमंग और उत्साह रहा। गुरुवार सुबह लोगों ने एक-दूसरे को नव वर्ष की बधाई दी। होटल, रेस्टोरेंट पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टियों का सिलसिला जारी रहा। पार्क, मैदान आदि जगहों पर लोगों ने जमकर पिकनिक मनाया। धार्मिक स्थलों पर भी सुबह से लोगों का तांता लगा रहा। पूजा कर ईश्वर से कामना की कि यह वर्ष सभी के लिए खुशियां लेकर आए। बाजारों में भी चहल-पहल देखी गई। जिलेवासियों ने खट्टी-मीठी यादों के साथ बुधवार को साल 2025 को अलविदा कहा। वहीं वर्ष 2026 का स्वागत झूमकर किया। बुधवार रात 12 बजते ही जिले में हैप्पी न्यू ईयर की गूंज हर तरफ सुनाई दी। सभी ने झूमकर नए साल 2026 का स्वागत किया। वहीं होटल, रेस्टोरेंट में देर रात तक जश्न मनाया गया। घरों पर बड़े बुजुर्गों ने अपने आराध्य देवी-देवताओं से कामना की कि ये साल सभी के लिए उमंग और खुशियां लेकर आए। पूरे उत्साह के साथ लोगों ने नए साल के पहली जनवरी का जश्न मनाया। लेकिन, गुरुवार होने के कारण इस साल नानवेज खाने वाले लोगों की संख्या में कमी दिखी। डेयरी बूथों पर अपेक्षाकृत ज्यादा भीड़ रही। बुढे, बच्चे, नौजवान, स्त्री-पुरुष सभी में एक नया जोश देखने को मिल रहा था। पिकनिक स्पॉटों पर लोगों की खूब भीड़ दिखी। परिजनों व मित्रों संग लोगों ने नए साल का जश्न मनाया। युवाओं, बच्चों व महिलाओं ने जमकर मस्ती की। डीजे की धुन पर युवा थिरकते नजर आए। नगर के चरखा पार्क, सत्याग्रह पार्क, नरेगा पार्क, गांधी मैदान सहित कई अन्य पिकनिक स्पॉटों पर लोग पिकनिक का लुत्फ उठाते दिखे। कई लोगों ने शहर के विभिन्न रेस्टोरेंटों व होटलों में भी मनपसंद लजीज व्यंजनों का मजा लिया। बच्चे अपने परिजनों संग पूरे दिन पिकनिक स्पॉटों पर घूमते नजर आए। पिछले एक सप्ताह से सूरज के नही निकलने से लोगों की परेशानी बढ़ गई थी। लेकिन, नए साल पर भगवान भास्कर ने भी अपनी उपस्थिति से नववर्ष के जश्न को दोगुना कर दिया। हल्की गुनगुनी धूप का लोगों ने जमकर मजा लिया। हालांकि पछुआ हवा चलने से कनकनी बरकरार रही। जिसके कारण शाम होते ही एक बार फिर वीरानगी छा गई। कई लोगों ने नए साल का आगाज भगवान का आशिष लेकर शुरू किया। शहर के आनंद धाम, चांदमारी दुर्गा मंदिर, नरसिंह बाबा मंदिर, कचहरी दुर्गामंदिर, बलुआ,छतौनी, चंचल बाबा मठ सहित कई अन्य मंदिरों में लोगों की काफी भीड़ देखी गई। भीड़ में काफी संख्या महिलाओं व बच्चों की थी। पूजा अर्चना के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा जो देर शाम तक चलता रहा। सोशल साइट पर चला बधाइयों का दौर इस आधुनिक व दिन पर दिन मॉडरेट होते लोगों ने ग्रीटिंग्स को काफी पीछे छोड़ दिया है। इसकी जगह अब सोशल साइट ने ले ली है। बुधवार की देर रात से ही फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सअप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम पर बधाई संदेश देने का सिलसिला शुरू हो गया। लोगों ने अपने परिजनों, रिश्तेदारों व ईस्ट मित्रों को इसी माध्यम से नए साल की शुभकामना दी। साथ ही फोन पर भी बधाई देने का सिलसिला चलता रहा।


https://ift.tt/CF4l1Ne

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *