सिटी रिपोर्टर| मोतिहारी मुंशी सिंह महाविद्यालय में बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा कल्याण विभाग द्वारा संचालित और बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम से वित्तपोषित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के ग्रीष्मकालीन सत्र (2025-26) के नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत सह उद्घाटन समारोह शुक्रवार को हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य सह प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक प्रो एमएन हक ने छात्रों को संबोधित करते हुए आत्मानुशासन, आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम को ही सफलता की कुंजी बताया। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा से चयनित होकर केंद्र में आए छात्रों को सिलेबस के अनुसार परीक्षा की तैयारी पर केंद्रित रहने की बात कही। उन्होंने छात्रों को अपने समाज, परिवार और महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए उदाहरण बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समय के प्रबंधन और गंभीर अध्ययन को महत्त्वपूर्ण बताया। मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार पांडेय ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए नियमित उपस्थिति और लगातार परिश्रम को ही प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए महत्त्वपूर्ण माना। मौके पर अनुमंडल पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी मोतिहारी रिया कुमारी भी मौजूद थीं। उन्होंने भी अपने जीवनानुभव को साझा करते हुए छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए। इस अवसर पर प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के समन्वयक व अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष अमरजीत कुमार चौबे ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रतियोगी परीक्षा के लिए धैर्य के महत्त्व को रेखांकित किया। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर भी गंभीरता से अपनी बात रखी। पाठ्यक्रम केंद्रित शिक्षण को प्रमुखता के साथ रेखांकित किया। उद्घाटन सत्र का संचालन अमरजीत कुमार चौबे ने और धन्यवाद ज्ञापन अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. नगेंद्र दास ने किया। इस अवसर प्राक प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षक आलोक कुमार, सुधीर कुमार, रवि कुमार आदि मौजूद थे। साथ ही प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के कर्मचारी मुन्ना पंडित, लालू कुमार चौधरी, संतोष कुमार और संजीव कुमार उपस्थित थे।
https://ift.tt/YwqgaMU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply